खराब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा रोकी
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ की यात्रा जिला प्रशासन ने रोक दी है। खराब मौसम को इसका कारण बताया जा रहा है। भारी संख्या में केदारनाथ जाने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग और गौरीकुण्ड में रोका गया है। उन्हें धाम तक की यात्रा करने की मनाही है। सभी श्रद्धालुओं को होटल में रुकने की सलाह दी गई है। जिला प्रशासन ने यह भी कहा है कि जो इंतजार नहीं करना चाहते वे पहले बदरीनाथ की यात्रा पर चले जाएं।
रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि केदारनाथ में सुबह दस बजे से बारिश हो रही थी। दोपहर करीब ढाई बजे से बर्फबारी भी शुरु हो गई। पैदल मार्ग पर बर्फ पड़ने से यात्रियों को दिक्कत भी हो रही थी क्योंकि इससे फिसलन बढ़ गई थी। यात्रा शुरु होने के बाद से केदारनाथ में तीन बार बर्फबारी हो चुकी है। केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा के न शुरु होने से भी गौरीकुण्ड और सोनप्रयाग में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो रही है।
------------------------------ ------------------------------ ----
बदलता मौसम बढ़ा सकता है तीर्थयात्रियों की मुश्किलें
रुद्रप्रयाग
। चार धाम यात्रा शुरु होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यात्रा शुरू कर दी है। अब तक 80000 से अधिक यात्रियों का ऋषिकेश में रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। देश के कोने-कोने से लोग चार धाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं। जिनमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग भी शामिल हैं। सूबे में मंगलवार से मौसम फिर बदल गया है, बारिश होने से ठंड बढ़ गई है।
डॉक्टरों का कहना है कि इसे देखते हुए यात्रियों को, खासकर ऐसे लोग जिन्हें सांस की दिक्कत है या दिल की बीमारी है, विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। पहाड़ों पर मौसम पल-पल बदल रहा है जिसके चलते मैदानी इलाकों से आने वाले यात्रियों को सर्द हवाओं, बारिश और बर्फबारी मुश्किल हो सकती है। ऋषिकेश के सीएमएस डॉक्टर तोमर का कहना है कि ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी मुश्किल में डाल सकती है। खासकर कार्डिक और दमे से पीड़ित यात्रियों को ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी। पिछले साल यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ यात्री आए थे तो मौसम और बीमारी के चलते 35 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई थी। इनमें सबसे ज्यादा मौत बाबा केदार के यात्रा मार्ग में हुई थीं जिनमें दमा और दिल से संबंधित बीमारी मुख्य कारण रही थीं। पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यात्रा टर्मिनल पर मौजूद हेल्थ सेंटर पर सलाह लेकर ही यात्रा करें। साथ ही फोटो मैट्रिक ऐक्सस कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर पर मिलने वाले मौसम के अपडेट देखते रहें।
बद्रीनाथ धाम में रूक-रूक कर हो रही बारिश , लौट आई ठंड
चमोली | जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। बद्रीनाथ धाम में सोमवार से रूक-रूक कर बारिश हो रही है, जिससे बद्रीनाथ धाम में ठंड लौट आई है। बारिश से बद्रीनाथ में बढती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने तीर्थयात्रियों को ठंड से निजात दिलाने हेतु बद्रीनाथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को धाम में तत्काल अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है, जिससे धाम में आने वाले यात्रियों को ठंड से राहत मिल सके।
उप जिलाधिकारी जोशीमठ बैभव गुप्ता ने बताया कि मौसम के बदलते मिजाज तथा ठंड को देखते हुए बद्रीनाथ नगर पंचायत को अलाव की व्यवस्था के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि धाम में कुछ स्थानों पर पेयजल की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए जल संस्थान को मैनपाॅवर बढाकर सभी स्थानों पर शीघ्र पेयजल आपूर्ति करने को कहा गया है, ताकि धाम में किसी प्रकार से पयेजल की समस्या न हो। उन्हांेंने बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले सभी तीर्थयात्रियों से ठंड से बचने के लिए अपने साथ गर्म कपडे लाने की अपील भी की है।
वही जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि बद्रीनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं के लिए एसडीएम नरेश दुर्गापाल को यात्रा मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है, जो बद्रीनाथ पहुॅच चुके है। नव नियुक्त यात्रा मजिस्ट्रेट जोशीमठ एसडीएम से समन्वय करते हुए यात्रा व्यवस्था पर निरन्तर निगरानी रखेंगे।
Plz send me whatsup group news link @ 9719003051
ReplyDelete