Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 27 May 2019

यदि ऐसे ही प्रयास हरिद्वार के सभी लोग करे ,तो फिर क्या कहना !गंगा बहेगी निर्मल

स्थानीय लोगों की सूचना पर बीइंग भगीरथ टीम ने गंगा में गिर रहे सीवर पर की कार्रवाही
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार | बीइंग भगीरथ की टीम ने गंगा सफाई अभियान के साथ साथ उत्तरी हरिद्वार में गंगा में गिर रहे सीवर के गंदा पानी गिरने की स्थानीय लोगों की शिकायत पर अधिकारियों को मौके पर बुलाकर उफन रहे गंदे नाले का पानी गंगा में गिरना बंद कराया। बीइंग भगीरथ के सदस्यों ने स्थानीय नागरिकों एवं जल संस्थान के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर गंगा में बह रहे गंदे नाली के पानी का समाधान कराया। इस अवसर पर बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के नागरिकों की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए गंगा में समाहित हो रहे सीवर के गंदे पानी को रोकने के लिए प्रभावी रूप से मौके पर जल संस्थान के अभियंता को शिकायत कर निस्तारण कराया। शिखर पालीवाल ने कहा कि गंगा में समाहित हो रहे गंदे नालों के बहने की शिकायत शासन प्रशासन को की जाती है। भीमगोड़ा नाले का स्टाॅप प्वाइंट चोक हो जाने के कारण नाले का पानी एसटीपी में ना जाकर सीधे गंगा में गिर रहा था। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को गंदे नालों का पानी गंगा में गिरने से रोकने के लिए निगरानी करनी चाहिए। मौके पर पहुंचे जल संस्थान के जेई ने बताया कि गंगा स्वच्छता को लेकर कई योजनाएं प्रभावी रूप से चलायी जा रही हैं। नाला काफी पुराना है और मशीन भी पुरानी हो चुकी है। पुरानी मशीन को बदलने की प्रक्रिया तेजी से नमामि गंगे पेयजल निगम के तहत करायी जा रही है। 1985 से लगे पंपिंग सेट अब बदले जा रहे हैं। पूर्व पार्षद लखनलाल चैहान ने कहा कि बरसात शुरू होने से पूर्व ही बड़े पैमाने पर गंदे नालों का सफाई अभियान जनहित में चलाया जाना चाहिए। भीमगोड़ा कुण्ड से लेकर पंपिंग स्टेशन तक नाले की सफाई के लिए जेई व जल संस्थान के अधिकारियों से वार्ता की गयी है। भीमगोड़ा कुण्ड के ओवरफ्लो होने वाले जल को गंगा तक ले जाने वाले मेनहोल की हाईट कम होने के कारण कई बार सीवर का पानी भी कुण्ड के जल में चला जाता है। जो सीधा गंगा में गिरता है। लखनलाल चैहान ने बताया कि बीइंग भगीरथ की इस पहल में वे भी साथ हैं। मंगलवार को उच्चाधिकारियों से मिलकर मेनहोल को ऊंचा करने व नाले की सफाई की प्रक्रिया शुरू करायी जाएगी। इस दौरान राहुल गुप्ता, तन्मय शर्मा, आदित्य गौड़, आशीष जैन, परीक्षित आदि भी मौजूद रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News