Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 11 May 2019

मरीना नाब डूबने पर कांग्रेस और भाजपा में सियासत हुई तेज

(ब्यूरो ,न्यूज़  1  हिन्दुस्तान )
देहरादून। टिहरी झील में डूबी मरीना बोट को लेकर सियासी खेल शुरू हो गया है। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। कांग्रेस का कहना है कि एक तरफ सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़े-बड़े वायदे कर रही है, तो वहीं पर्यटन नगरी में इस तरह की घटना होना सरकार की मंशा पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है। साथ ही इससे प्रदेश सरकार को बढ़ावा देने वाली बात भी हवा हवाई साबित हो रही है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिहरी झील में जिस फ्लोटिंग मरीना में कैबिनेट बैठक आयोजित करके सुरक्षित पर्यटन का संदेश देने की कोशिश की थी वह बोट कुछ दिन पहले टिहरी झील में समा गई। टिहरी झील की मरीना बोट में हुई ऐतिहासिक कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए थे। अब बीजेपी कांग्रेस शासनकाल में बोट खरीदे जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है, तो वहीं कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की अगर बोट सुरक्षित नहीं थी तो सरकार ने बोट में कैबिनेट बैठक आयोजित करके पूरी कैबिनेट को डुबाने का प्रयास किया था। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. आरपी रतूड़ी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में यह बोट 4 करोड़ में खरीदी गई थी। बीजेपी सरकार ने इन दो सालों में बोट से मात्र 330 रुपये की आमदनी की है। इससे जाहिर होता है कि बीजेपी न तो पर्यटन को बढ़ावा देने की सोच रही है और न ही पर्यटकों को उत्तराखंड की ओर आकर्षित करने की। वहीं, बीजेपी के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष बत्र्वाल का कहना है कि नाव डूब चुकी है या फिर पानी के ऊपर है, जब तक यह स्पष्ट नहीं हो जाता तब तक इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। उनकी जानकारी के अनुसार बोट निष्क्रिय हालत में खड़ी हुई थी और उसका उपयोग नहीं हो पा रहा था। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग इस पर कार्य योजना तैयार करने में जुटा हुआ था कि नाव को किस प्रकार नियमित पानी पर दौड़ाया जाए। इस मामले में क्या कुछ हुआ है ? उस पर विचार करके सरकार के सामने भी रखा जाएगा।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News