(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार | लोक सभा हरिद्वार संसदीय निर्वाचन 2019 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतगणना के लिये ड्यूटी के कार्मिकों का रैंडमाजेसन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक की निगरानी में
किया गया। रिजर्व सहित 11 विधान सभा के मतगणना हेतु 134 काउंटिंग सुपरवाइजर ,149 काउंटिंग असिस्टेंट ,164 माइक्रो ऑब्जर्वर का ड्यूटी फिक्स किया गया।
जो 23 मई प्रातः 5 बजे इन कार्मिकों के टेबलवार ड्यूटी का रैंडमाजेसन रोशनाबाद में किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत, प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग ,मनोज जैन,मनोज कुमार,मोती जार्ज लाकरा,राजदीप संजय जॉन, नोडल निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर, नोडल मीडिया मनोज श्रीवास्तव उपस्थित थे।
हरिद्वार | लोक सभा हरिद्वार संसदीय निर्वाचन 2019 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतगणना के लिये ड्यूटी के कार्मिकों का रैंडमाजेसन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक की निगरानी में
किया गया। रिजर्व सहित 11 विधान सभा के मतगणना हेतु 134 काउंटिंग सुपरवाइजर ,149 काउंटिंग असिस्टेंट ,164 माइक्रो ऑब्जर्वर का ड्यूटी फिक्स किया गया।
जो 23 मई प्रातः 5 बजे इन कार्मिकों के टेबलवार ड्यूटी का रैंडमाजेसन रोशनाबाद में किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत, प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग ,मनोज जैन,मनोज कुमार,मोती जार्ज लाकरा,राजदीप संजय जॉन, नोडल निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर, नोडल मीडिया मनोज श्रीवास्तव उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment