Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 22 May 2019

किसने कहा कि बाबा केदारनाथ के दर्शन के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मिला मार्गदर्शन आजीवन उनकी शक्ति रहेगा?

बदरी-केदार के आशीर्वाद व देशवासियों के प्यार से पुनः बनेगी मोदी सरकार : देशराज कर्णवाल
 पार्षद विनित जौली के संयोजन में हुआ भव्य स्वागत के साथ समापन  
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान  )

हरिद्वार। केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पुनः भाजपा सरकार की कामना हेतु रूड़की से प्रारम्भ हुई विधायक देशराज कर्णवाल की मोटर साइकिल यात्रा का केदारनाथ, बदरीनाथ धाम होते हुए तीर्थनगरी हरिद्वार के निर्मला छावनी स्थित रविदास मंदिर में पार्षद विनित जौली के संयोजन में भव्य स्वागत के साथ समापन हुआ।
इस अवसर पर रविदास मंदिर के संत गुरूदेव सिंह जी की पावन उपस्थिति में विधायक देशराज कर्णवाल ने संत शिरोमणि भगवान रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। संत गुरूदेव सिंह ने सरोपा (अंग वस्त्र) भेंटकर विधायक देशराज कर्णवाल का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल में देश का चहुंमुखी किया। देश के गरीब, दलित, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के उत्थान हेतु उन्होंने अनेक योजनाएं चलाकर समाज के वंचित वर्ग का जीवन स्तर सुधारने का प्रयास किया है। यही नहीं नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में समूची दुनिया में भारत की धाक जमी है। जहां भारत को पहले अन्तर्राष्ट्रीय मंचों में उचित सम्मान नहीं मिलता था आज स्थिति बदल गयी है। दुनियां के अधिकांश देश सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्यता देने की पैरवी कर रहे हैं। विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि उन्होंने रूड़की के शिव मंदिर से अपनी मोटर साइकिल यात्रा प्रारम्भ की। आंधी, तूफान, बरसात के बीच बाबा केदारनाथ व बदरीनाथ धाम में जाकर पुनः मोदी सरकार की स्थापना के लिए मैंने प्रार्थना की। उन्हांने कहा कि केदारनाथ धाम में बाबा केदारनाथ के दर्शन के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मिला मार्गदर्शन आजीवन उनकी शक्ति रहेगा।
जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि समूचे देश में भाजपा की लहर है। देशवासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारी समर्थन प्रदान कर आगामी पांच वर्षों तक सत्ता सौंपने का निर्णय कर चुके हैं जिसकी पुष्टि 23 मई की मतगणना में होगी। उन्होंने कहा कि विधायक देशराज कर्णवाल की इस मोटर साइकिल यात्रा ने कार्यकर्त्ताओं में उत्साह भरने का कार्य किया है।
पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि बाबा केदार व बदरीनाथ धाम तथा मां गंगा के पावन आशीर्वाद से नरेन्द्र मोदी पुनः देश की कमान संभालेंगे। विधायक देशराज कर्णवाल ने रूड़की से लेकर बदरी-केदार की अपनी मोटर साइकिल यात्रा के माध्यम से समूचे प्रदेश के कार्यकर्त्ताओं में उत्साह व पार्टी के प्रति समर्पण का भाव उत्पन्न करने का कार्य किया हैं। निसंदेह विधायक देशराज कर्णवाल की मोटर साइकिल यात्रा भाजपा की जीत में चार चांद लगायेगी।
पार्षद विनित जौली ने कहा कि केदार-बदरी होते हुए आज हरिद्वार पहुंची मोटर साइकिल यात्रा का भगवान रविदास मंदिर में समापन हुआ है। देशराज कर्णवाल ने अपनी मोटर साइकिल यात्रा के माध्यम से भाजपा की जीत की कामना के साथ-साथ सामाजिक समरसता का संदेश देने का भी कार्य किया है। इस अवसर पर भाजपा नेता शंकर शर्मा, वार्ड अध्यक्ष दिनेश पाण्डे, पवन त्यागी, दीपू चाणक्य, नीरू चतुर्वेदी, राकेश कुमार, बृजेश कुमार, फूल सिंह, रोबिन, लक्की, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, सूर्यकान्त शर्मा, रूपेश शर्मा, सुखेन्द्र तोमर, नाथीराज प्रजापति, रामदयाल यादव समेत अनेक भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News