(ब्यूरो,न्यूज1हिंदुस्तान)
हरिद्वार। ट्रेवल असोशिएशन का एक प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष उमेश पालीवाल की अध्यक्षता में एआरटीओ हरिद्वार से मिला , असोशिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने कहा कि चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है और श्रद्धालुओं का आना भी शुरू हो गया है वही कुछ जमा खोरो ने गाड़ियों को रोक कर मनमाने दाम मांगने शुरू कर दिए है ट्रेवल व्यवसायी यात्री को पूरी यात्रा का प्रोग्राम समझता है व वाहन का शुल्क बताता है , मगर जब गाड़ी वालो से बात करते है तो वो लोग कुछ काला बजारी करने वालो के दवाव में ज्यादा रेट बोलता है कल तक बाजार में टेम्पो ट्रेवल का रेट 5000/रुपये रोज था जो आज 8 तारीख को अचानक 6500/के पास पहुंच गया अब एजेंसी वाले ने यात्री को 5100 का रेट दिया था वो 6500 कहाँ से गाड़ी वाले को देगा , ये सीधा सीधा लूट है,यदि ऐसे कालाबजारीयो के खिलाफ कार्यवाही नही होती तो हम आंदोलन को भी तैयार है।
असोशिएशन के सयुक्त सचिव राहुल बेरी ने कहा कि हम यात्री को हरिद्वार व चार धाम की अच्छी छवि बता कर कर यात्री बुक करते है पर सभी ट्रेवल व्यवसायियों को सीजन में शर्मिंदा होना पड़ता है , या तो बुकिंग छोड़नी पड़ती है या नुकसान में और हरिद्वार की छवि भी खराब होती है जिसे अब बर्दाश्त नही किया जाएगा , ।
जसवीर राणा व शक्ति कुमार ने कहा कि यदि सरकार जल्द ही चारधाम सहित अन्य स्थलों के रेट लागू नही करती तो ये तीर्थ यात्रियों के साथ ठगी करते रहेंगे ट्रेवल एजेंट के हाथ मे कुछ भी नही उसे यात्रियों को भी सुगम यात्रा करनी है गाढ़ी भी उपलब्ध करानी है जब एजेंसी की अपनी गाड़ियां चली जाती है तब 4 से 5 लोग जो कि काला बजारी करते है मैदान में आते है और हर घण्टे के हिसाब से रेट बढ़ते है और बदनाम ट्रेवल व्यवसायी होतें है ।
सरकार को जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाना चाहिए ।।
एआरटीओ मनीष तिवारी ने कहा जल्द ही ऐसे लोगो को चिन्हित कर बड़ी कार्यवाही की जाएगी ताकि तीर्थ यात्री को कोई असुविधा न हो ।
एआरटीओ से मिलने वालों में , पवन कुमार , गोपाल छिब्बर , भगवत शर्मा, दिनेश कुमार, अंकित राणा, अर्जुन सैनी, विकास गुप्ता, उमेश दरोगा , अरविंद खनेजा आदि शामिल रहे ।।
हरिद्वार। ट्रेवल असोशिएशन का एक प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष उमेश पालीवाल की अध्यक्षता में एआरटीओ हरिद्वार से मिला , असोशिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने कहा कि चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है और श्रद्धालुओं का आना भी शुरू हो गया है वही कुछ जमा खोरो ने गाड़ियों को रोक कर मनमाने दाम मांगने शुरू कर दिए है ट्रेवल व्यवसायी यात्री को पूरी यात्रा का प्रोग्राम समझता है व वाहन का शुल्क बताता है , मगर जब गाड़ी वालो से बात करते है तो वो लोग कुछ काला बजारी करने वालो के दवाव में ज्यादा रेट बोलता है कल तक बाजार में टेम्पो ट्रेवल का रेट 5000/रुपये रोज था जो आज 8 तारीख को अचानक 6500/के पास पहुंच गया अब एजेंसी वाले ने यात्री को 5100 का रेट दिया था वो 6500 कहाँ से गाड़ी वाले को देगा , ये सीधा सीधा लूट है,यदि ऐसे कालाबजारीयो के खिलाफ कार्यवाही नही होती तो हम आंदोलन को भी तैयार है।
असोशिएशन के सयुक्त सचिव राहुल बेरी ने कहा कि हम यात्री को हरिद्वार व चार धाम की अच्छी छवि बता कर कर यात्री बुक करते है पर सभी ट्रेवल व्यवसायियों को सीजन में शर्मिंदा होना पड़ता है , या तो बुकिंग छोड़नी पड़ती है या नुकसान में और हरिद्वार की छवि भी खराब होती है जिसे अब बर्दाश्त नही किया जाएगा , ।
जसवीर राणा व शक्ति कुमार ने कहा कि यदि सरकार जल्द ही चारधाम सहित अन्य स्थलों के रेट लागू नही करती तो ये तीर्थ यात्रियों के साथ ठगी करते रहेंगे ट्रेवल एजेंट के हाथ मे कुछ भी नही उसे यात्रियों को भी सुगम यात्रा करनी है गाढ़ी भी उपलब्ध करानी है जब एजेंसी की अपनी गाड़ियां चली जाती है तब 4 से 5 लोग जो कि काला बजारी करते है मैदान में आते है और हर घण्टे के हिसाब से रेट बढ़ते है और बदनाम ट्रेवल व्यवसायी होतें है ।
सरकार को जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाना चाहिए ।।
एआरटीओ मनीष तिवारी ने कहा जल्द ही ऐसे लोगो को चिन्हित कर बड़ी कार्यवाही की जाएगी ताकि तीर्थ यात्री को कोई असुविधा न हो ।
एआरटीओ से मिलने वालों में , पवन कुमार , गोपाल छिब्बर , भगवत शर्मा, दिनेश कुमार, अंकित राणा, अर्जुन सैनी, विकास गुप्ता, उमेश दरोगा , अरविंद खनेजा आदि शामिल रहे ।।
0 comments:
Post a Comment