Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 22 June 2019

ध्यान गुफा पीएम नरेंद्र मोदी की साधना के बाद से तीर्थयात्रियों को कर रही आकर्षित ,09 जुलाई तक बुकिंग हुई फुल । पढ़े पूरी खबर

केदारनाथ मंदिर से करीब डेढ़ किमी पीछे बनाई गई ध्यान गुफा आकर्षण का केंद्र बनी 
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
रुद्रप्रयाग।
जी हां, भगवान भोलेनाथ के धाम केदारनाथ में पहुंच रहे तीर्थयात्री अब देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी का अनुसरण कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनका अनुशरण उत्तराखंड में sdm पद पर तैनात मनीष सिंह भी कर चुके है जब वहा उनकी बाबा केदारनाथ धाम 15 दिनों की तैनाती थी  ।

9 मई से शुरू हो चुकी बाबा केदार की यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। देश-विदेश से बाबा के भक्त यहां उत्साह और उमंग के साथ पहुंच रहे हैं। वहीं, केदारनाथ मंदिर से करीब डेढ़ किमी पीछे बनाई गई ध्यान गुफा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

बता दें कि बीते माह 18 मई को केदारनाथ आगमन पर प्रधानमंत्री द्वारा लगभग साढ़े 17 घंटे इस गुफा में बैठकर साधना की गई थी। तब से केदारनाथ पहुंच रहे श्रद्धालुओं में गुफा में ठहरने को लेकर खासा उत्साह है। गढ़वाल मंडल विकास निगम के अनुसार गुफा में ठहरने व ध्यान के लिए प्रतिदिन बुकिंग मिल रही है। नौ जुलाई तक बुकिंग मिल चुकी है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निगम द्वारा ऑफलाइन व ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है। इस माह गुफा के लिए निगम को एडवांस बुकिंग मिल रही है। कम जगह के चलते यहां एक समय में एक ही व्यक्ति को भेजा जा रहा है। ध्यान गुफा में ध्यान करने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम ने उम्र का न्यूनतम मानक 18 वर्ष रखा है।

जो भी यात्री बुकिंग करवा रहा है, उसके लिए स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही स्थानीय डॉक्टर का चिकित्सा प्रमाण पत्र भी अनिवार्य किया गया है। गुफा में धूम्रपान, मध्यपान पर प्रतिबंध है। निगम द्वारा गुफा में मेडिटेशन करने वाले यात्री पर भी नजर रखी जा रही है। केदारनाथ की ध्यान गुफा में दिन में रहने और रात्रि प्रवास का अलग-अलग शुल्क तय किया गया है।

जीएमवीएन द्वारा दिन का शुल्क 990 रुपये रखा गया है, जबकि रात्रि प्रवास के लिए श्रद्धालुओं को 1500 रुपये भुगतान करना होगा। बुकिंग के दौरान निगम द्वारा एक कर्मचारी की गुफा के लिए विशेष ड्यूटी लगाई जा रही है। केदारनाथ क्षेत्र में तीन और ध्यान गुफाओं का निर्माण किया जाएगा।

 यह गुफा केदारनाथ मंदिर के पीछे मंदाकिनी नदी के बायीं ओर की पहाड़ी पर है। पांच मीटर लंबी और तीन मीटर चौड़ी यह गुफा पीएम मोदी के निर्देश पर तैयार की गई है। इस गुफा का निर्माण अप्रैल में शुरू किया गया था, जिस पर साढ़े आठ लाख रुपए का खर्च हुआ था। इसे रुद्र गुफा नाम दिया गया है। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान ने रुद्र गुफा का निर्माण किया है।

गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा इस गुफा के लिए बुकिंग कराई जा सकती है। इस गुफा में बैड, टॉयलेट, टेलीफोन जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। धाम में पांच गुफा तैयार होनी हैंं। यह गुफा केवल ट्रायल के तौर पर तैयार की गई है।
आपको बता दे कि देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी के केदारनाथ की ध्यान गुफा में साधना के बाद से यह गुफा तीर्थयात्रियों को आकर्षित कर रही है। 09 जुलाई तक के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम को ध्यान गुफा के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग मिल चुकी है। अभी तक गुफा से जीएमवीएन 33 हजार 480 रुपए की आय अर्जित कर चुका है। 
वही गढ़वाल मंडल विकास निगम, देहरादून के महाप्रबंधक, बीएल राणा के अनुसार सीमित जगह और संसाधन होने से एक दिन में एक ही श्रद्धालु की बुकिंग की जा रही है। आगामी नौ जुलाई तक गुफा के लिए बुकिंग मिल चुकी है।


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News