क्लिप टॉप क्लब के पीछे गंदगी फैलाने पर पालिका ने क्लब का 25 हजार रुपये का चालान काटा
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
औली/चमोली । औली में बहुचर्चित 200 करोड़ की शादी के बाद वहां की हालत क्या हो गई है ये इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चारों तरफ कूड़ा और सीवर ही है।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
औली/चमोली । औली में बहुचर्चित 200 करोड़ की शादी के बाद वहां की हालत क्या हो गई है ये इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चारों तरफ कूड़ा और सीवर ही है।
हालात ये हैं कि शादी मंडप, ग्लास हाउस और टेंट कॉलोनी को उखाड़ने में लगे ई फेक्टर कंपनी के सौ से अधिक मजदूरों को शौचालय की व्यवस्था न होने से वे खुले में शौच करने को मजबूर हैं।
शादी के लिए यहां स्थापित किए गए अस्थायी शौचालय तो उखाड़ दिए गए हैं, लेकिन मजदूरों के लिए औली में शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
पालिका के अधिशासी अधिकारी का कहना है कि पालिका की टीम इसके लिए व्यवस्था करेगी।
डीएम स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि निगरानी टीम स्थलीय निरीक्षण के लिए गई है। यदि खुले में शौच किया जा रहा है। तो इसके लिए कार्यवाई करते हुए चालान काटा जाएगा।
बता दें कि शाही शादी समारोह के लिए 36 अस्थायी शौचालय बनाए गए थे। इनमें से गुरुवार को 33 सीवर पिट हटा दिए थे। वहीं तीन पिट को शुक्रवार को साफ किया गया है। हालांकि अभी बाहर फैले सीवर की सफाई नहीं हो पाई है। जिससे गंदगी बरकरार है।
गुप्ता बंधुओं की शाही शादी संपन्न हो चुकी है, लेकिन यहां जगह-जगह पड़ी गंदगी को साफ करने में जोशीमठ पालिका कर्मियों और पर्यावरण मित्रों के पसीने छूट रहे हैं। क्लिप टॉप क्लब के पीछे गंदगी फैलाने पर पालिका ने क्लब का 25 हजार रुपये का चालान काटा है।
0 comments:
Post a Comment