कंपनी का ढाई लाख का चालान काटा गया
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
औली/चमोली | औली में आयोजित गुप्ता बंधुओं की शाही शादी के बाद यहां शादी मंडप, ग्लास हाउस, स्टार नाइट स्टेज और टेंट कालोनी को उखाड़ने के लिए ई फैक्टर कंपनी की ओर से सौ से अधिक मजदूर लगाए गए थे। मजदूरों के लिए शौचालय की व्यवस्था न होने से वे खुले में शौच कर रहे थे, जिस पर नगर पालिका ने कंपनी का चालान काटा गया।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सत्य प्रसाद नौटियाल का कहना है कि कंपनी का ढाई लाख का चालान काटा गया है ।
नगर पालिका जोशीमठ ने औली में जगह-जगह गंदगी और मजदूरों की ओर से खुले में शौच करने पर ई फैक्टर एंटरटेंमेंट प्रा. लि. कंपनी का ढाई लाख रुपये का चालान किया।
विदित हो कि News 1 Hindustan ने 28 जून को औली में 200 करोड़ की शाही शादी,आखिर खुले में शौच करने को क्यों मजबूर है मज़दूर?जाने -शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसका संज्ञान लेते हुए नगर पालिका ने कंपनी का चालान किया।
0 comments:
Post a Comment