Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 2 June 2019

आखिर मेहनत रंग लाई ,गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय को मिली 27 पोस्ट की सौगात

गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय को मिली 27 पोस्ट की सौगात
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार | सर्वविदित है कि गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय भारत के ब्रिटिश काल के प्राचीन विश्वविद्यालयों मे से एक है और इसकी स्थापना 1902 मे अमर हुतात्मा स्वामी दयानन्द सरस्वती जी के प्रिय शिष्य ,शिक्षाविद एवं स्वतंत्रता सेनानी स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज जी ने मैकाले शिक्षा प्रणाली के खिलाफ पुरातन भारतीय शिक्षा प्रणाली (गुरुकुल) के संवर्धन के लिए की। जिसमें वेद वेदांग,कृषि ,आयुर्वेद,योग से लेकर आधुनिक विज्ञान विषयों को पढाया जाता रहा है।शैक्षणिक सत्र 2019-20 गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय के लिए स्वर्णिम काल जैसा सिद्ध हुआ है। इसी सत्र मे जहाँ एक ओर 19 शिक्षकों की फरवरी 2019 मे स्थायी नियुक्ति दी गयी वहीं दूसरी 28 करोड का विकास अनुदान भी प्राप्त हुआ ।
इसी हफ्ते विश्वविद्यालय को 27 स्थायी पदो की स्वीकृति प्रदान की गई ,जिसके अन्तर्गत दो सहायक कुलसचिव,एक कोच,एक डिप्टी रजिस्ट्रार,मैनेजर गैस्ट हाउस,एक सहायक एवं एक यू.डी सी एवं जूनियर विद्युत अभियन्ता एवं 19 शिक्षकों के पद इसी वर्ष इकोनोमिकली विकर सेक्शन के छात्र छात्राओं को आरक्षण दिये जाने के कारण कई टीचिगं एवं नांन टीचिंग के पदो पर स्वीकृति मिलने जा रही है।
कुलपति प्रो.विनोद कुमार ने सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि सभी साथियों के सामूहिक प्रयासों से विश्वविद्यालय तेज गति आगे बढ रहा है।
कुलसचिव प्रोफेसर दिनेश भट्ट ने बताया की कुलपति जी कई महीनों से यूजीसी के अधिकारियों से अनवरत वार्ता करते आ रहे थे और उनके सद् प्रयासों से इतने पदो का आना संभव हो सका है।
कुलसचिव ने बताया कि सुन्दर शैक्षणिक माहौल के कारण कई शिक्षक जून/जौलाई मे ब्रिटेन, जर्मनी एवं फ्रांस मे विशिष्ट व्याख्यान, सत्र की अध्यक्षता एवं शोध प्रयोगशालाओं मे वैज्ञानिकों के रुप मे जा रहे है मुख्य नाम है प्रोफेसर रूपकिशोर शास्त्री , प्रोफेसर एस पी सिंह , प्रोफेसर एल.पी पुरोहित,प्रोफेसर दिनेश भट्ट, डा. हेमवती नन्दन इत्यादि।
विश्वविद्यालय मे छात्रों के अध्ययन के लिए अनेक भवनों एवं स्मार्ट क्लासरुमस के अलावा पन्द्रह प्याऊ स्थलों  निर्माण कराया जा रहा है जिसमे निर्मल एवं शीतल जल की व्यवस्था की गयी है। बी टेक मे ए. आई. सी. टी. ई. से प्राप्त 3 करोड़ की ग्रांट से हास्टल निर्माण कराया जा रहा है।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News