Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 17 June 2019

अब आपको अपने गुस्से पर काबू पाना हुआ आसान ,मार्किट में आया गुस्से का साफ्टवेयर और आपरेटिंग सिस्टम/आखिर क्या है ?जाने

दादी जानकी को भेंट किया गुस्से का साफ्टवेयर और आपरेटिंग सिस्टम
(ज्ञान प्रकाश पांडेय )
माउंट आबू | विश्व शांति की दूत व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशासिका 103 वर्षीय राजयोगिनी दादी जानकी को गुस्से का साफ्टवेयर और आपरेटिंग सिस्टम नामक पुस्तक भेंट की गई।
जी हाँ -आपको अगर गुस्सा बहुत आता है तो आप यह सॉफ्ट वेयर जरूर इस्तेमाल कर सकते है | इतना ही नहीं अगर आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते है तो भी आप इसे पुस्तक के माध्यम से पढ़ जरूर  सकते है |  उत्तराखंड सूचना विभाग के सहायक निदेशक एवं पुस्तक लेखक मनोज श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक
गुस्से का साफ्टवेयर और आपरेटिंग सिस्टम में आपके गुस्से को कम करने का इलाज जरूर है | जो की On line अमेज़न  व् फ्लिपकार्ट पर मजूद है |

माउंट आबू में ब्रम्हाकुमारी संस्थान के मीडिया प्रभागद्वारा आयोजित राष्ट्रीय  मीडिया कांफ्रेंस में बतौर स्पीकर भाग लेने गए  श्रीगोपाल नारसन ने  शान्ति वन में मनोज श्रीवास्तव व् डॉ शिप्रा मिश्रा द्वारा लिखित पुस्तक गुस्से का सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में दादी जानकी को बताया  ओर पुस्तक के लेखक डॉ शिप्रा मिश्रा व मनोज श्रीवास्तव का परिचय दादी जानकी से कराया।उनके द्वारा ब्रम्हाकुमारी चीफ दादी जानकी को  यह पुस्तक भेंट की गई।उत्तराखंड सूचना विभाग के सहायक निदेशक एवं पुस्तक लेखक मनोज श्रीवास्तव ने पुस्तक की विषयवस्तु के बारे में बताया कि क्रोध हमारे कार्य क्षमता को कम करता है और सम्बन्धों को प्रभावित करता है। क्रोध के स्थान पर शान्ति से कार्य लेना बेहतर विकल्प है। इस सन्दर्भ में यह पुस्तक विशेष प्रासंगिकता रखती है। यह पुस्तक सभी आयु एवं वर्ग के लिए उपयोगी है। उन्होंने कहा कि नकारात्मक विचार छोड़ कर सकारात्मक विचार अपनाने पर गुस्से से बचा जा सकता है। 

पुस्तक में क्रोध के अन्य विकल्पों को तलाशने का प्रयास किया गया है। पुस्तक में क्रोध की समाजशास्त्रीय, मनोवैज्ञानिक एवं चिकित्साशास्त्रीय व्याख्या, दार्शनिक आधार पर की गई है। क्रोध की समस्या से बचने के लिए हमें क्रोध के साफ्टवेयर और आपरेटिंग सिस्टम में बदलाव लाना होगा। हमारा बिलीफ सिस्टम, कम्प्यूटर के आपरेटिंग सिस्टम के समान है। इसमें डाली गई सूचनायें और साफ्टवेयर, कम्प्यूटर में डाले गये आपरेटिंग की सहायता से कार्य करेगी। इस अवसर पर दादी जानकी के साथ हंसा दीदी व शीलू दीदी भी मौजूद रही।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News