जल,जंगल,जमीन के लिए किशोर उपाध्याय रुड़की से शुरु कर रहे है जनांदोलन
(ब्यूरो,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान)
रुड़की -उत्तराखंड राज्य बनने का सपना तो 19 साल पहले साकार हो गया था लेकिन उत्तराखंड के जल,जंगल,जमीन पर उत्तराखंड के लोगो का हक हो ,यह सपना आज तक अधूरा है।जिसके लिए उत्तराखंड राज्य निर्माण के वरिष्ठ आंदोलनकारी एवम प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय 11 जून को रुड़की से इस आंदोलन का आगाज कर रहे है।
इस मुहिम से जुड़े श्रीगोपाल नारसन ने बताया कि गैर राजनीतिक स्तर पर उत्तराखंड के आम और खास सभी लोगो को साथ लेकर इस बाबत आवाज उठाई जा रही है।जिसके तहत राज्य निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला की अध्यक्षता में 11 जून को ढंढेरा के शिवाजी कालोनी धर्मशाला में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई है।जिसके मुख्य अतिथि इस आंदोलन के प्रणेता किशोर उपाध्याय बनाये गए है।विचार गोष्ठी में यह मुद्दा भी उठाया जाएगा कि किसानों को अपनी ही जमीन की मिट्टी किसी दूसरे खेत मे डालने के लिए सरकार के सामने गिड़गिड़ाना पड़ता है,अपने ही द्वारा उगाए गए पेड़ो को जरूरत पड़ने पर काटने के लिए वन विभाग के चक्कर काटने पड़ते है,अपनी ही नदी,नहरों पर से मकान बनाने के लिए रेत लेने के लिए भारी रकम चुकानी पड़ती है।इस गोष्ठी में समाजसेवियों,राज्य आंदोलनकारियों व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओ को बगैर दलगत आधार के गैर राजनीतिक रूप में आमंत्रित किया गया है।
0 comments:
Post a Comment