Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 14 June 2019

बाबा रामदेव ने क्यों कहा कि अध्ययन की आदत डाल खुद को अपडेट रखें पत्रकार?जाने

आइजेयू के नौवें वार्षिक अधिवेशन में योग गुरू ने देशभर के पत्रकारों को दिया संदेश
केबी पंडित सर्वसम्मति से बने आईजेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष,पत्रकारो को तर्कशील ओर विनयशील होना जरूरी
कलम पालिका तटस्थ होगी तो लोकतंत्र को नहीं कोई खतरा:वैदिक
वर्तमान राजनीतिक हालातों में मीडिया की जिम्मेदारी बढ़ी:पवन बंसल
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )


हरिद्वार। योग गुरु स्वामी रामदेव ने पत्रकारों को आह्वान किया है कि वह मुकाबले के इस दौर में खुद प्रमाणित करने के लिए अपडेट रखें और ज्यादा से ज्यादा अध्ययन की आदत डालें। आने वाला समय बेहद मुकाबले का दौर है ऐसे में मार्किट में बने रहने के लिए पत्रकारों को एक शब्दकोश की तरह काम करना होगा।
स्वामी रामदेव शुक्रवार को पतंजलि योगपीठ के श्रद्धालयंम सभागार में इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन के नौवें वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने के बाद देश के विभिन्न राज्योँ से आये हुए पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
आईजेयू के वार्षिक अधिवेशन के दौरान हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष के बी पंडित को सर्वसम्मति से आईजेयू का राष्ट्रीय अध्यक् तथा कर्नाटक के मुरगेश शिवपुजी को महासचिव चुना गया जिसकी घोषणा आचार्य गौरी शंकर ने की।
स्वामी रामदेव ने केबी पंडित व मुरगेश तथा उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि अगर आप स्वभाव से पत्रकार है तो आपके कई तरह के सामाजिक सुखों से वंचित होना पड़ता है। 
उन्होंने कहा कि आज के दौर में प्रिंट मीडिया से इलैक्ट्रोनिक मीडिया भले ही आगे निकल रहा है लेकिन प्रिंट मीडिया की साख आज भी बरकरार है। उन्होंने पत्रकारों को तर्कशील ओर विनयशील होने की अपील करते हुए कहा कि पत्रकारो को विचारधारा के आधार पर मूल्यांकन नही करना चाहिए। योग गुरु ने कहा कि मीडिया में तेजी से बढ़ रहा बाजारवाद गंभीर चिंता का विषय है। इसके लिए सभी को एकजुट होकर आगे आना होगा और खुद ही नीति निर्धारित होना पड़ेगा।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार वेद प्रताप वैदिक ने कार्यपालिका, न्यायपालिका ओर विधानपालिका भले ही अपने रास्ते से भटक जाए लेकिन अगर कलम पालिका तटस्थ रहेगी तो लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं। क्योकि विधायक, सांसद और जनप्रतिनिधियों से अधिक जिमेदारी पत्रकार की है। इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार पवन बंसल ने हरियाणा अथवा देश के राजनीतिक हालातों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जब किसी एक दल को प्रचंड बहुमत मिलता है और विपक्ष गौण हो जाता है तो मीडिया की जिम्मेदारी ओर बढ़ जाती है क्योंकि विपक्ष के बगैर शासक निरंकुश हो जाता है। ऐसे में सत्ता को आइना दिखाने की जिमेदारी मीडिया की है।
आइजेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बी पंडित ने यूनियन द्वारा किये गए कार्यों पर विस्तृत रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि  यूनियन द्वारा वर्किंग जर्नलिस्ट ऐक्ट में संशोधन, देश के सभी राज्यो में सरकारों के माध्यम से पेंशन योजना को लागू करवाने के लिए संघर्ष किया जाएगा।
इस अवसर आइजेयू की उत्तराखंड शाखा के अध्यक्ष अनंत मित्तल ने इन आयोजन के लिए पतंजलि प्रबंधन तथा स्वामी रामदेव का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री गंगासभा के अध्यक्ष प्रदीप झा व तमन्य वशिष्ठ के अलावा कई बुद्धिजीवयो ने अपने विचार व्यक्त किये।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News