Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 22 June 2019

माउण्ट केदार डोम में तिरंगा व देसंविवि का झंडा फहराया ,आखिर झंडा फहराने वाले कौन है ?जाने

माउण्ट केदार डोम में तिरंगा फहराकर लौटा दल
विगत 15 साल का रिकार्ड टूटाकूड़ा-कचरा पीठ में ढोकर नीचे लाये
 (ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार 22 जून। थल सेना के जवानों के साथ देवसंस्कृति विश्वविद्यालय का एक दल ने करीब 22 हजार 5 सौ फीट की ऊंचाई पर स्थित माउण्ट केदार डोम में तिरंगा व देसंविवि का झंडा फहराया। इसके साथ ही गोमुख, तपोवन, कीर्ति ग्लेशियर, भोजवासा आदि स्थानों में सफाई अभियान चलाया। माइनस 28 से 32 डिग्री के तापमान के बीच यात्रा कर यह दल कल देर सायं शांतिकुंज लौट आया। मेजर विकास शुक्ला के नेतृत्व में 24 सदस्यीय यह दल 19 मई को रवाना हुआ था। सकुशल लौटने पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या, श्रद्धेया शैलदीदी आदि ने उनका स्वागत किया।
      इस अवसर पर डॉ. पण्ड्या ने कहा कि सेना के साथ मिलकर देसंविवि ने सफाई अभियान में भागीदारी कर एक नई मिसाल कायम की है। भारत की धरोहर हिमालय क्षेत्र के करीब 22 हजार 5 सौ फीट की ऊँचाई पर तिरंगा व देसंविवि की पताका फहराना सुखद आश्चर्य है। इसके साथ ही गोमुख, कीर्ति ग्लेशियर आदि स्थानों में सफाई अभियान चलाना साहस भरा कार्य है। दल ने शरीर को कंपा देने वाले मानइस 25 से 32 डिग्री तापमान में भी केदार डोम की यात्रा व अन्य आध्यात्मिक तीर्थ में सफाई कर प्रेरणा देने वाला काम किया है। श्रद्धेया शैलदीदी ने दल के सभी सदस्यों से कुशल क्षेम जाना तथा उनके साहस को सराहा। प्रमुखद्वय ने उपवस्त्र, युग साहित्य आदि भेंटकर दल के सदस्यों को सम्मानित किया।
      दलनायक मेजर विकास शुक्ला ने बताया कि सेना व देवसंस्कृति विवि का 24 सदस्यीय दल 19 मई को गायत्री परिवार प्रमुखद्वय से आशीष व मार्गदर्शन लेकर रवाना हुआ था। इसमें से 14 सदस्य माउण्ट केदार डोम तक पहुँचे। शेष जवान संपर्क बनाये रखने के लिए अलग-अलग कैंपों में थे। उन्होंने बताया कि पिछले कई दशकों से चला आ रहा मिथक कि माउण्ट केदार डोम तक पहुँचना असंभव है, किन्तु ऋषिवर आचार्य पं. श्रीराम शर्मा व ईश्वर की प्रेरणा व आशीष से हम लोगों ने माउण्ट केदार डोम की यात्रा 11 दिन में पूरी की। माउण्ट केदार डोम में तिरंगा, सेना व देसंविवि का ध्वज फहराया। यात्रा के दौरान आध्यात्मिक ऊर्जा केन्द्र गोमुख, कीर्ति ग्लेशियर, तपोवन, भोजवासा आदि स्थानों से पाँच बोरे से अधिक कूड़ा-कचरा एकत्रित किया गया, जिसे दल के सदस्यों ने अपनी पीठ पर ढोकर नीचे लाये। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की धरोहर के रूप में हिमालय है। यहाँ की पवित्रता व दिव्य वातावरण का लाभ केवल साधना कर लेना चाहिए। मेजर शुक्ला ने बताया कि सन् 2005 के बाद कोई दल माउण्ड केदार डोम में ध्वज फहराकर सकुशल लौटा है। इस दल में अहमदनगर (महाराष्ट्र), जोधपुर व सूरतगढ़ (राजस्थान) में तैनात सेना के जवान तथा देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के नरेन्द्र गिरि आदि युवा शामिल रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News