Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 21 June 2019

राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान राहुल गांधी मोबाइल पर व्यस्त रहे। अब तो समझदार और सावधान हो जाएं राहुल ?

सभी चैनलों पर राष्ट्रपति के अभिभाषण का लाइव प्रसारण हुआ।
अभिभाषण में कोई सांसद क्या करता है, यह उनका व्यक्तिगत मामला है ।
(एस.पी.मित्तल)
नई दिल्ली ।  20 जून को दोपहर 12:15 मिनट पर संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण समाप्त हुआ और उधर टीवी चैनलों पर देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी छा गए। जो चैनल वाले राष्ट्रपति के अभिभाषण में विशेषज्ञों के माध्यम से बहस करवा रहे थे उन्होंने अचानक राहुल गांधी की समझदारी पर बहस शुरू कर दी। असल में राष्ट्रपति के कोई सवा घंटे के भाषण में राहुल गांधी अधिकांश समय अपने मोबाइल पर व्यस्त रहे। कभी कभार उन्होंने पास में बैठी अपनी माताजी श्रीमती सोनिया गांधी से बात की। संसद के अधिवेशन में श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी पहली लाइन में बैठे हुए थे। सभी चैनलों पर राष्ट्रपति के अभिभाषण का लाइव प्रसारण हुआ। अभिभाषण में कोई सांसद क्या करता है, यह उनका व्यक्तिगत मामला है, लेकिन राहुल गांधी तो एक राष्ट्रीय दल के अध्यक्ष है और विपक्ष में होने के नाते उन्हें अभिभाषण ध्यान से सुनना चाहिए था। उन्हें इसी अभिभाषण पर संसद में बहस भी करनी है। राष्ट्रपति का अभिभाषण ध्यान से सुनते तो राहुल गांधी संसद के बाहर मीडिया कर्मियों को प्रतिक्रिया भी देते। जब मीडिया ने प्रतिक्रिया चाहती तो रटारटाया जवाब दे दिया कि राफेल विमान खरीद में चोरी हुई है और मैं अपने पुराने स्टेंड पर कायम हंू। राष्ट्रपति का अभिभाषण केन्द्र सरकार की सोच और विचार माना जाता है। भाषण में बिहार के चमकी बुखार जैसी ताजा घटनाओं का कोई जिक्र नहीं था। राहुल चाहते तो देश की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार पर हमला कर सकते थे, लेकिन यह तब होता जब राहुल गांधी संसद में एक जागरुक और समझदार सांसद की भूमिका में होते। राहुल को समझना चाहिए कि राफेल के मुद्दे पर देश की जनता ने अपना फैसला दे दिया है। अब सरकार को घेरने के लिए ताजा और जन समस्याओं के मुद्दे रखने होंगे। राहुल को संसद में मोबाइल पर खेलने जैसी बचकानी गतिविधियों से भी बचना होगा। राहुल गांधी अपना मजाक उड़ाने के लिए स्वयं ही लोगों को मौका देते हैं। सब जानते हैं कि 20 जून को 17वीं लोकसभा  का पहला सत्र था जिसमें राष्ट्रपति का अभिभाषण हुआ। संसदीय परंपरा के अनुरूप संसद का संयुक्त अधिवेशन हुआ। इसमें राष्ट्रपति के साथ साथ उपराष्ट्रपति प्रधानमंत्री, तमाम मंत्री, सांसद आदि मौजूद थे। यह संसदीय पंरपरा का ऐतिहासिक अवसर होता है। यदि राहुल गांधी ऐसे ऐतिहासिक  एवं गंभीर अवसरों पर भी मोबाइल पर व्यस्त रहेंगे तो फिर देश में विपक्ष का क्या होगा? क्या राहुल गांधी स्वयं को देश की सर्वोच्च पंचायत से भी बड़ा समझते हैं? अब जब डिजिटल का जमाना है तो राहुल गांधी को बहुत सावधान रहना होगा। पिछले कार्यकाल में भी जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गले मिलने के बाद राहुल गांधी ने आंख मारने की हरकत की तब भी उनका मजाक उड़ा था।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News