Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 14 June 2019

इमरान खान की चालाबाजियों से नरेन्द्र मोदी को सावधान रहना चाहिए। मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा,आखिर क्यों ?जाने

पाकिस्तान न तो गिडगिड़ा रहा है और न ही भारत के सामने आत्म समर्पण कर रहा है।
(एस.पी.मित्तल)
किर्ग़िज़स्तान/नई दिल्ली  | 14 जून को न्यूज चैनलों में प्रसारित होता रहा कि अब भारत से बातचीत करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान गिड़गिड़ा रहे हैं। कभी रूसी न्यूज चैनल स्पूतनिक को इंटरव्यू देकर बातचीत का प्रस्ताव दे रहे हैं तो कभी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से दबाव डलवा रहे हैं। चैनलों की खबरों में बताया जा रहा है कि ऐसा भारत के सख्त रुख की वजह से हुआ है। यह सही है कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान के विरुद्ध सख्त रुख अपनाया गया है, लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगी कि अब पाकिस्तान, भारत के सामने गिड़गिड़ा रहा है या फिर आत्मसमर्पण कर रहा है। 13 जून को ही जम्मू कश्मीर में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि 11 जून को अनंतनाग में सीआरपीएफ पर पाकिस्तान ने ही फिदायीन हमला करवाया। असल में जब भी भारत की स्थिति मजबूत होती है या कश्मीर में आतंकियों के हौंसले पस्त होते हैं तब पाकिस्तान में बैठे आतंकी ऐसे हमले करवाते हैं। सवाल उठता है कि जब पाकिस्तान हमारे देश में आतंकी हमले करवा रहा है तब गिड़गिड़ाने और आत्मसमर्पण का सवाल ही नहीं उठता।
पाकिस्तान का मकसद सिर्फ स्वयं को साफ-सुथरा दिखाने का प्रयास है। नो सौ चूहे खा कर बिल्ली हज को चली, वाली कहावत को पाकिस्तान चरितार्थ कर रहा है। इसे पाकिस्तान की कूटनीति ही कहा जाएगा कि द्विपक्षीय बातचीत में चीन ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी पाकिस्तान से बातचीत का प्रस्ताव भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने रख रहे हैं। जहां तक रूसी न्यूज चैनल के इंटरव्यू का सवाल है तो बातचीत के प्रस्ताव में धमकी भी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि यदि दोनों देशों के रिश्ते नहीं सुधरते हैं तो करतारपुर कोरिडोर का प्रस्ताव खतरे में पड़ सकता है।
असल में इमरान खान अपनी घरेलू समस्याओं से ग्रस्त हैं, इसलिए भारत से संबंध सुधारने में कोई खास रुचि नहीं रखते हैं। पाकिस्तान  में वो ही राजनेता सफल होता है जो भारत से कश्मीर को छीनने की बात करता रहे। भारत और पाकिस्तान के बीच एक मात्र समस्या कश्मीर ही है। क्या पाकिस्तान कश्मीर पर अपना दावा छोड़ देगा? यदि इमरान खान कश्मीर पर दावा छोडऩे का करार रखते हैं तो आज इसी वक्त रिश्ते सुधर सकते हैं।  जब पाकिस्तान की ओर से कश्मीर में आतंकी वारदातें नहीं होगी तो समस्या अपने आप खत्म हो जाएंगी। सब जानते हैं कि इमरान खान कश्मीर छोडऩे का ख्याल भी अपने मन में लाते हैं तो एक मिनट भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की गद्दी पर नहीं बैठ सकते। पाकिस्तान और भारत के बीच कश्मीर सबसे बड़ा मुद्दा हैं। आजादी के बाद से इसी मुद्दे की वजह से भारत को बहुत नुकसान हुआ है।
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किर्गिस्तान के बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भले ही इमरान खान की शक्ल भी नहीं देखे, लेकिन इमरान की चालबाजियों से सावधान रहने की जरुरत है। चीन अपने स्वार्थों की वजह से पाकिस्तान का समर्थक है, यह बात अलग है कि चीन में ही मुसलमानों पर सबसे ज्यादा अत्याचार होते हैं। एक संतान का कानून चीन के मुसलमान सहर्ष स्वीकारते है। मुसलमानों को चीन सरकार के कानूनों के हिसाब से ही रहना होता है। विकास कार्यो के लिए मस्जिद आदि गिराना चीन में आम बात है।
पाकिस्तान पर निशाना:
14 जून को बिश्केक में पीएम नरेन्द्र मोदी ने एससीओ के सम्मेलन को संबोधित करते हुए आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पर निशाना साधा। पाकिस्तान का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा कि जो देश आतंकवादियों को फंडिंग कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए। आतंकवाद की वजह से आम नागरिक के जीवन को खतरा हो रहा है। मोदी ने हाल ही में श्रीलंका में हुए चर्चों पर हमले की भी निंदा की।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News