Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 18 June 2019

आखिर सीओ सिटी हरिद्वार ने क्यों जड़ा हेली कंपनी कर्मचारी पर थप्पड़?जाने

हेली कंपनी स्टाॅफ की लापरवाही से तीर्थयात्री की मौत
-तीर्थयात्रियों ने हेलीकाॅप्टर स्टाॅफ को जमकर पीटा
-गुस्साये हेली कंपनियों के कर्मचारियों ने तीन घंटे तक सेवाएं रखी बंद 
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 
रुद्रप्रयाग। मंगलवार को बेस कैंप में 51 वर्षीय यात्री विनोद व्यास पुत्र घीसू लाल व्यास निवासी बी 106 माहेश्वरी बिल्डिंग अपोजिट सावली होटल एमजी रोड थाना गोरेगांव वेस्ट मुंबई की तबियत बिगड़ गई। साथ के लोग यात्री को सिक्स सिग्मा अस्पताल लाये। जहां उपचार करते हुए डाक्टरों ने बीमार को आधा घंटे के भीतर गुप्तकाशी पहुंचाने को कहा। साथ ही मेडिकल रिपोर्ट प्रस्तुत की।
 इसके बाद यात्रा मजिस्ट्रेट एवं उप जिलाधिकारी कमलेश मेहता ने बीमार यात्री को ले जाने के लिए एक हेली कंपनी को लिखित आदेश दिए, लेकिन हेली कंपनी एवं हेलीकॉप्टर स्टॉफ द्वारा हेलीपैड पर स्ट्रेचर पर पड़े बीमार की 45 मिनट तक सुध नहीं ली गई। इस दौरान परिजनों द्वारा गुहार लगाई गई, मगर लेकिन सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते यात्री ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों व अन्य यात्रियों ने हेलीपैड पर भी हेलीकॉप्टर स्टॉफ के विरूद्ध जमकर हंगामा काटा। 
मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक अभय कुमार सिंह ने मामला शांत कराने की कोशिश करते हुए पूरी जानकारी ली। उन्होंने हेलीकॉप्टर स्टॉफ को नियमों व शर्तो के बारे में बताया, लेकिन हेली स्टॉफ अपना ही पक्ष रखते रहा, जिस पर सीओ ने एक सदस्य पर थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद यात्रियों ने हेली स्टाफ पर पर लात-घूंसे चलाए। पुलिस दल द्वारा बीच-बचाव कर स्थिति को काबू किया गया। घटना के विरोध में हेली कंपनियों ने दो घंटे से अधिक समय तक हेलीकॉप्टर सेवा बंद रखी। बाद में उप जिलाधिकारी मेहता के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और पुनः हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हुई। इधर, अपर जिलाधिकारी अरविंद पांडेय ने बताया कि केदारनाथ में यात्री की मौत का मामला संज्ञान में आया है। यात्रा मजिस्ट्रेट की रिर्पोट के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। 
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि हेली कंपनी द्वारा केदारनाथ में तय नियम व शर्तो के विपरीत कार्य किया गया, जिस कारण बीमार यात्री की मौत हुई है। मामले में अगर मृतक की पत्नी द्वारा तहरीर दी गई है ,जिसकी जाँच कराई जा रही है | जाँच में अगर सच्चाई पाई जाती है , तो हेली कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News