(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे की टिकट बुकिंग करने वाली वेबसाइट IRCTC भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चला रही है। इसके तहत यात्री 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा कर सकेंगे। देश में 12 ज्योतिर्लिंग हैं। IRCTC ने इसके लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है। ट्रेन के जरिए 12 दिन की यात्रा होगी।
यात्री इस ट्रेन में राजकोट, सुरेंद्र नगर, विरमगाम, साबरमती, आनंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, कल्याण और पुणे से बैठ सकेंगे। यात्रा के तहत रामेश्वरम, मदुरई, तिरूपति, मल्लिकाअर्जुन, पारली वैजनाथ, औंधानागनाथ, ग्रिशनेश्वर, त्रिंबकेश्वर, भीमाशंकर के दर्शन किए जा सकेंगे
ट्रेन में एसी और स्लीपर दोनों क्लास की सुविधा होगी। इसके अलावा नाश्ता, लंच और डिनर भी मिलेगा। स्टैंडर्ड कैटेगरी (स्लीपर क्लास) में किराया टैक्स के साथ 12285 रुपए और कंफर्ट कैटेगरी (थर्ड एसी) में किराया 15015 रुपए होगा। 5 साल से कम के बच्चों का कोई टिकट नहीं लगेगा। वहीं 5 साल से ऊपर के बच्चों का पूरा टिकट लगेगा।
IRCTC रात में रूकने के लिए होटल, दर्शन के लिए बस, टूरिस्ट गाइड, हर कोच में सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था भी केरगा। इसके अलावा एक IRCTC का अधिकारी भी ट्रेन में मौजूद रहेगा।
ये ट्रेन 19 अगस्त 2019 से चलेगी। 31 अगस्त 2019 को ट्रेन यात्रा पूरी करेगा। भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर शुरू हो गई है। इसके अलावा बुकिंग टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर, जोनल ऑफिस और रिजनल ऑफिस में की जा सकेगी।
0 comments:
Post a Comment