पंचायत चुनावों में सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण दे सरकार ....... मोर्चा
गरीब सवर्णों को 10 फीसदी है आरक्षण, तो पंचायतों में क्यों नहीं !
धनाड्य पूँजीपतियों के आगे गरीब हो जाता है लाचार।
एस0टी0/एस0सी0/ओ0बी0सी0 के समानान्तर हो व्यवस्था।
विकासनगर। मोर्चा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जी0एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में सरकार को चाहिए कि भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा नोटिफाइड 10 फीसदी गरीब सवर्णों हेतु आरक्षण व्यवस्था का सम्मान करते हुए पंचायत चुनावों में भी गरीब सवर्णों को आरक्षण की व्यवस्था लागू करे, जिससे गरीबों का पंचायतों में प्रतिनिधित्व स्थापित हो सके। वर्तमान में एस0टी0/एस0सी0/ओ0बी0सी0 को दी जा रही व्यवस्था के अनुरूप ही गरीब सवर्णों हेतु भी व्यवस्था की जानी चाहिए।
नेगी ने कहा कि आज के परिदृश्य में जहाॅं चुनाव पैसे के दम पर लड़ा जाता है, वहीं गरीब व्यक्ति आर्थिक संशाधनों के अभाव में धनाड्य लोगों से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाता, जिस कारण पूँजीपति चुनाव में हावी हो जाते हैं। आज इस बात की आवश्यकता है कि 10 फीसदी आरक्षण गरीबों को देकर मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया जा सकता है।
नेगी ने कहा कि जब सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण विद्यमान है तो सरकार का दायित्व है कि गरीब सवर्णों को पंचायत चुनाव में भी आरक्षण व्यवस्था लागू करें।
मोर्चा शीघ्र ही इस मामले में आन्दोलन करेगा, अगर जरूरत पड़ी तो मा0 न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया जायेगा।
पत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, मोहम्मद असद, दिलबागर सिंह, प्रवीण शर्मा आदि थे।
0 comments:
Post a Comment