नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़, उधमसिंहनगर, देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई।
देहरादून - उत्तराखंड में अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में भारी बारिश से अब पहाड़वासियों की मुश्किलें भी बढ़ गई है । मौसम विभाग ने अनुमान जताया है अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश में नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़, उधमसिंहनगर, देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए शासन ने सभी जिलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।
वहीं देहरादून में जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देश पर मुख््रय मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा रानी पैन्यूली ने स्कूल में छुट्टी के आदेश जारी किया है।जबकि हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के कारण जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने पहले से ही छुट्टी घोषित कर रखी है।
प्रदेश में भारी बारिश का दिखने लगा है,
उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ओजरी डाबरकोट में लगातार बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा आने के कारण बाधित हो रहा है, साथ ही गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी उत्तरकाशी से बडेथी में बारिश के लिए भूस्खलन से बाधित हो रहा है। प्रदेश में बारिश से कई ग्रामीण सड़के बंद हैं, जिससे लोगों का आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।देहरादून के चकराता, त्यूणी क्षेत्र में ग्रामीणों को पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं से जूझना पड़ रहा है। राजधानी देहरादून में बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment