Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 22 July 2019

क्या आपको पता है कि सूबे में 70 प्रतिशत से अधिक सरकारी भवन आपदा के लिहाज संे सुरक्षित नहीं, जानने के लिए पढ़ें

सरकारी भवनों के जमींदोज होने की संभावनाएं कहीं ज्यादा है
(ज्ञान प्रकाश पांडेय )
देहरादून । आपदा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील उत्तराखंड में भले ही सरकार आम जनता को हिदायतें दे रही है। लेकिन प्रदेश के सरकारी भवन ही आपदा को झेलने के लायक नहीं हैं। चाहे भूकंप हो या फिर पहाड़ी नदियों में आने वाले फ्लैश फ्लड, प्रदेश में बने  सरकारी भवनों के जमींदोज होने की संभावनाएं कहीं ज्यादा है, क्योंकि प्रदेश में 70 से 80 फीसदी सरकारी भवन आपदा के लिहाज से सुरक्षित नहीं हैं। 
प्रदेश में 1337 सरकारी भवनों में से 1050 भवन असुरक्षित हैं। बागेशवर जिले में 254 सरकारी भवन हैं, जिनमें सर्वे किए भवनों की संख्या 183 हैं। जिनमें से 156 असुरक्षित है। वहीं चमोली में 888 सरकारी भवन हैं। 295 भवनों का सर्वे किया गया जिनमें 235 असुरक्षित  पाए गए। .पिथौरागढ़ में 593 सरकारी भवन हैं।.जिनमें 178 का सर्वे हुआ है। जिसमें 154 असुरक्षित मिले हैं। रुद्रप्रयाग की बात करे तो 615 सरकारी भवन हैं जिनमें  274 का सर्वे हुआ। .जिनमें  182 असुरक्षित पाए गए।

उत्तरकाशी में भी 746 सरकारी भवन हैं। जहां 407 का  सर्वे  हुआ, जिसमें 323 असुरक्षित मिले। पिछले 2 साल से ज्यादा समय से वर्ल्ड बैंक के सहयोग से प्रदेश में रिस्क ऐसेसमेंट किया जा रहा था और जिसकी रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। आम जनता को नसीहत देने वाली सरकार के भवन ही सुरक्षित नहीं है और बारिश में पहाड़ी नदियों के किनारे बने 80 प्रतिशत भवन पल भर में जमींदोज हो सकते है। विभागीय सचिव अमित नेगी का कहना हैं कि अब नए सिरे से इसे दुरुस्त करने में एक बड़ी रकम लगेगी और विभागों को खुद ही इसका भार उठाना होगा। मॉनसून सीजन में आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट पर हैं। लेकिन जिस तरह से इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। उससे सरकार की परेशानी और बढ़ सकती हैं। क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर बदलाव संभव नहीं हैं। लेकिन जल्द ही इसे लेकर कोई प्लान नहीं बनाया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News