Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 10 July 2019

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने आखिर कुंम्भ की तैयारियों को लेकर क्या कहा मदन कौशिक से? पढ़ें पूरी खबर

परिषद अध्यक्ष ने की शहरी विकास मंत्री से महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर चर्चा
(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज के हरिद्वार पहुंचने पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत कर आशीर्वाद लिया।

 इस दौरान कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत, एसएसपी जनमेजय खण्डूरी ने श्रीमहंत नरेंद्र गिरी से भेंटवार्ता कर महाकुंभ मेले पर चर्चा की।   श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि महाकुंभ मेले के अधूरे निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। कुंभ मेला क्षेत्र का विस्तार किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि श्यामपुर, लकसर व ऋषिकेश तक कुंभ मेले का विस्तार कार्ययोजनाएं बनाकर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी सहित विभिन्न स्नान घ्ाटों का सौन्दर्यकरण का कार्य भी तेजी के साथ किया जाए। 

बैरागीयों के तीन अखाड़ों श्रीपंच निर्मोही अणी अखाड़ा, श्रीपंच निर्वाणी अणी अखाड़ा और श्रीपंच दिगम्बर अणी अखाड़े के संत महापुरूषों के लिए बैरागी कैंप में कुंभ मेले के दृष्टिगत स्थाई स्थान उपलब्ध कराए जाएं। बाहर से आने वाले यात्री श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क सिटी बसों के संचालन के साथ-साथ पार्किंग स्थल भी निःशुल्क किए जाने चाहिए। 

महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के रहने के लिए अधिक से अधिक रैन बसेरे बनाए जाएं। जिससे रात्रि विश्राम में यात्री श्रद्धालुओं को भटकना ना पड़े। चण्डीघ्ाट, पंतद्वीप पार्किंग आदि में स्थायी निर्माण कार्य तेजी के साथ किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि आधे अधूरे निर्माण कार्य तेजी के साथ पूरे किए जाने चाहिए। साथ ही कुंभ मेला क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर भी चाक चौबंद व्यवस्थाओं को लागू किया जाए।

श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि धर्मनगरी में पहुंचने वाले यात्री श्रद्धालुओं को धर्मनगरी की भव्यता,आलौकिकता दिखाई देनी चाहिए। जनपद के सभी प्रवेश मार्गो पर संत महापुरूषों के नाम पर भव्य द्वार बनाए जाएं। जिससे देव भूमि की मान मर्यादाओं को ध्यान में रखते श्रद्धालु मार्गो से प्रवेश करे। भेंटवार्ता के दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि संतों महापुरूषों के आशीर्वाद से कुंभ मेला सकुशल संपन्न होगा। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार कुंभ मेले की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होंनें कहा कि देश दुनिया के श्रद्धालु भक्तों को धर्मनगरी में पहुंचकर यहां की आलोकिकता व भव्यता का साक्षात दर्शन होंगे। अधूरे निर्माण कार्यो को तेजी से पूरा किया जा रहा है। हाईवे निर्माण कार्यो में सरकार गंभीरता से पूरा कराने में जुटी हुई है
इस अवसर पर श्रीमहंत रविन्दपुरी, श्रीमहंत रामरतन गिरी, महंत लखन गिरी, डोंगर गिरी, आशीष गिरी, स्वामी आशुतोष पुरी, रवि वन आदि संत भी मौजूद रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News