Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 7 July 2019

आखिर संतो के द्वार क्यों पहुंचे मेलाधिकारी दीपक रावत ?पढ़े पूरी खबर

मेलाधिकारी दीपक रावत ने अखाड़ों के प्रतिनिधियों से की मुलाकात 
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार महाकुम्भ मेला 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मेलाधिकारी दीपक रावत ने अखाड़ों के प्रतिनिधियों से मुलाकात किया। 
भेंटवार्ता के क्रम में आज मेलाधिकारी श्री पंचअग्नि अखाड़ा के महामण्डलेश्वर व् दक्षिण काली पीठाधीस्वर महामण्डलेश्वर स्वामी केलाशानन्द, पंचदशनाम जूना अखाड़ा के सचिव महेश पुरी एवं पंचदशनाम आवाह्न अखाड़ा के थानापति गणेश गिरी से भेंटवार्ता किया एवं हरिद्वार महाकुम्भ मेला से सम्बंधित सुझावों को आमंत्रित किया।

कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि संत समाज उनके लिए अत्यन्त पूज्यनीय है। संतों के आशीर्वाद से महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराया जाएगा। महाकुंभ से संबंधित सभी काम समय पर पूर्ण कर लिए जाएंगे। महाकुंभ में आने वाले संतों तथा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। उनका प्रयास है कि सभी संत व श्रद्धालु महाकुंभ की यादगार छवि अपने हृदय में संजोकर वापस जाएं।  


विदित हो कि अखाडा परिषद् के महामन्त्री श्री महंत हरिगिरि ने शासन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि समय कम है और काम है ज्यादा | यदि समय रहते कार्य शुरू नहीं हो सकेंगे तो 2021 के जनवरी  में होने वाले कुम्भ मेले में डेढ़ साल से भी कम समय बचा है | पूरा मेला क्षेत्र शहर से बहार गंगा किनारे बसाया जाना है | काम ज्यादा है और समय है कम | 

मेलाधिकारी का संतो महंतो से रविवार  की मुलाकात उसी क्रम में मना जा रहा है | 

इस दौरान कुम्भमेला ओ.एस.डी महेश शर्मा भी उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News