मेलाधिकारी दीपक रावत ने अखाड़ों के प्रतिनिधियों से की मुलाकात
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार महाकुम्भ मेला 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मेलाधिकारी दीपक रावत ने अखाड़ों के प्रतिनिधियों से मुलाकात किया।
भेंटवार्ता के क्रम में आज मेलाधिकारी श्री पंचअग्नि अखाड़ा के महामण्डलेश्वर व् दक्षिण काली पीठाधीस्वर महामण्डलेश्वर स्वामी केलाशानन्द, पंचदशनाम जूना अखाड़ा के सचिव महेश पुरी एवं पंचदशनाम आवाह्न अखाड़ा के थानापति गणेश गिरी से भेंटवार्ता किया एवं हरिद्वार महाकुम्भ मेला से सम्बंधित सुझावों को आमंत्रित किया।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार महाकुम्भ मेला 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मेलाधिकारी दीपक रावत ने अखाड़ों के प्रतिनिधियों से मुलाकात किया।
भेंटवार्ता के क्रम में आज मेलाधिकारी श्री पंचअग्नि अखाड़ा के महामण्डलेश्वर व् दक्षिण काली पीठाधीस्वर महामण्डलेश्वर स्वामी केलाशानन्द, पंचदशनाम जूना अखाड़ा के सचिव महेश पुरी एवं पंचदशनाम आवाह्न अखाड़ा के थानापति गणेश गिरी से भेंटवार्ता किया एवं हरिद्वार महाकुम्भ मेला से सम्बंधित सुझावों को आमंत्रित किया।
कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि संत समाज उनके लिए अत्यन्त पूज्यनीय है। संतों के आशीर्वाद से महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराया जाएगा। महाकुंभ से संबंधित सभी काम समय पर पूर्ण कर लिए जाएंगे। महाकुंभ में आने वाले संतों तथा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। उनका प्रयास है कि सभी संत व श्रद्धालु महाकुंभ की यादगार छवि अपने हृदय में संजोकर वापस जाएं।
विदित हो कि अखाडा परिषद् के महामन्त्री श्री महंत हरिगिरि ने शासन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि समय कम है और काम है ज्यादा | यदि समय रहते कार्य शुरू नहीं हो सकेंगे तो 2021 के जनवरी में होने वाले कुम्भ मेले में डेढ़ साल से भी कम समय बचा है | पूरा मेला क्षेत्र शहर से बहार गंगा किनारे बसाया जाना है | काम ज्यादा है और समय है कम |
मेलाधिकारी का संतो महंतो से रविवार की मुलाकात उसी क्रम में मना जा रहा है |
इस दौरान कुम्भमेला ओ.एस.डी महेश शर्मा भी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment