Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 30 July 2019

कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न होने पर शहरी विकास मंत्री सहित अधिकारियो ने आखिर क्यों किया भगवान दक्ष प्रजापति मंदिर में पूजा अर्चना ?जाने

व्यक्तिगत कारणों से जिलाधिकारी ने मंदिर के बाहर से भगवान शिव के दर्शन किये
तीन करोड़ 30 लाख 03हजार दो सौ कांवड़ियों की संख्या हरिद्वार पहुंची और गंगाजल भरा।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। श्रावण मास कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न होने पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी अपर जिलाधिकारी नोडल अधिकारी कांवड़ मेला  ललित नारायण मिश्र दक्ष प्रजापति मंदिर कनखल पहुंचे। तीनों ने भगवान शिव का ध्यान कर कांवड़ मेला 2019 सकुशल सम्पन्न होने पर आभार व्यक्त किया। व्यक्तिगत कारणों से जिलाधिकारी ने मंदिर के बाहर से भगवान शिव के दर्शन किये और आर्शीवाद प्राप्त किया। सभी ने हरिद्वार जनपद की खुशहाली की कामना की।
यह पहला मौका है जब काबीना मंत्री मदन कौशिक कांवड़ मेला समाप्ति पर भगवान दक्ष प्रजापति मंदिर में पूजा अर्चना की है | जबकि इससे पूर्व जिलाधिकारी रही निधि पांडेय और एसएसपी राजीव स्वरुप में इस परम्परा की शुरुआत की थी और दोनों ने कांवड़ मेला समाप्ति उपरांत हरकी पौड़ी से गंगा जल भर भगवान दक्ष प्रजापति मंदिर में पूजा अर्चना की थी |
जिलाधिकारी तथा एसएसपी ने भी एक दूसरे को सकुशल मेला सम्पन्न होने की बधाई दी। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से हरिद्वार के स्थानीय निवासियों के धैर्य और सहायोग के लिए धन्यवाद दिया। मेला ड्यूटी में कड़ा परिश्रम करने वाले कार्मिकों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों को लेकर भौगोलिक रूप से प्रशासन द्वारा की जानी वाली तैयारियों को और अधिक प्रभावी बनाया जायेगा। डीएम तथा एसएसपी ने कांवड़ मेला ड्यूटी में तैनात समस्त कर्मियों द्वारा अपने दायित्वों का पालन धैर्यपूर्वक करने की प्रशंसा की। मंत्री श्री मदन कौशिक ने अधिकारियों के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया। मंदिर के पुजारियों ने विधि विधान से भगवान की पूजा अर्चना करायी। मेला कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार इस वर्ष सांय 04 बजे तक तीन करोड़ 30 लाख 03हजार दो सौ कांवड़ियों की संख्या हरिद्वार पहुंची और गंगाजल भरा।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News