Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 17 July 2019

भवनकर/दुकान किराया विलम्ब शुल्क माफ करने को लेकर आखिर तहसील में क्यों ​दहाड़ा मोर्चा ? जाने

(ब्यूरो, न्यूज1हिन्दुस्तान)
विकासनगर। पालिका विकासनगर के क्षेत्रान्तर्गत कालातित भवनकर एवं दुकान किराया विलम्ब शुल्क माफ करने को लेकर जनसंघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जी0एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील घेराव कर आयुक्त, गढवाल मण्डल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में तहसीलदार प्रकाश शाह को सौंपा।

नेगी ने कहा कि नगरपालिका परिषद, विकासनगर, देहरादून द्वारा पालिका क्षेत्रान्तर्गत भवन स्वामियों से भवनकर वित्तीय वर्ष 2005-06 से 2015-16 तक 10 फीसदी की दर से वसूला गया, जबकि विधि प्रावधानानुसार (उत्तरांचल सरकारी गजट 2004) 12.5 फीसदी अधिसूचित किया गया था। तत्कालीन पालिका बोर्ड के प्रस्ताव सं0 11(04) दिनांक 20.07.2016 के द्वारा भवनकर निर्धारित शून्य घोषित किया गया। सम्परीक्षा विभाग द्वारा अपनी आॅडिट आपत्ति के प्रस्तर 10 द्वारा 2005-06 से 2015-16 का भवनकर 12.5 फीसदी के हिसाब से वसूलने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात् पालिका बोर्ड द्वारा प्रस्ताव सं0 21 दिनांक 22.12.2018 द्वारा प्रस्तावित किया गया कि कालातित हो चुकी 2.5 फीसदी की माॅंग को खारिज किया जाए तथा उक्त के क्रम में आयुक्त, गढवाल से स्वीकृति हेतु आग्रह किया जाए। उक्त धनराशि 44.39 लाख है।
इसके अतिरिक्त नगरपालिका परिषद विकासनगर के स्वामित्व वाली 88 दुकानों का किराया विलम्ब से जमा होने पर 12.5 फीसदी अधिघोषित होने के कारण दुकानदारों द्वारा उक्त 2.5 फीसदी शुल्क माफ किये जाने का आग्रह किया गया, जिसके क्रम में पालिका बोर्ड के प्रस्ताव सं0 7(02) दिनांक 17.04.2018 के द्वारा विलम्ब शुल्क माफ कर 33.31 लाख छूट दिये जाने सम्बन्धी पारित किया गया।
उक्त दोनों प्रस्तावों के क्रम में अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका परिषद, विकासनगर द्वारा पत्रांक 1115, 1114 दिनांक 22.02.2019 के माध्यम से आयुक्त गढवाल मण्डल को प्रेषित किये जा चुके हैं।
मोर्चा ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही कार्यवाही नहीं की गयी तो मोर्चा आयुक्त कार्यालय का घेराव करेगा।
घेराव प्रदर्शन में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, ओ0पी0 राणा,  दिनेश राणा, मौ0 इस्लाम, जयदेव नेगी, आशीष सिंह, टीकाराम उनियाल,  जयपाल सिंह,  रहबर अली, नरेन्द्र नेगी, मनोज राय, सुशील भारद्वाज, महेंद्र सिंघल   भीम सिंह बिष्ट,गयूर आदि थे।


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News