Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 16 July 2019

RSS हरिद्वार नगर द्वारा आखिर क्यों​ मनाया गया हरेला पर्व संघ शाखाओं के माध्यम से बड़ी धूमधाम से ? पढ़ें पूरी खबर

(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार नगर द्वारा हरेला पर्व संघ शाखाओं के माध्यम से बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने पौधारोपण किया साथ ही प्रत्येक पौधे  के संरक्षण का भी सभी ने सामूहिक संकल्प लिया।
इस मौके पर हरिद्वार नगर के मध्य मंडल की दयानंद शाखा पर आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम जी ने पौधरोपण करते हुए कहा कि जिस तेज गति से ग्लोबल वार्मिंग हो रही है। उसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति एक जिम्मेदारी लेकर नियमित पौधरोपण करें साथ जब तक वो पौधा पेड़ का रूप नही लेता तब तक उसकी रक्षा करें। 
क्षेत्रीय सेवा प्रमुख गंगा राम जी ने कहा कि उत्तराखण्ड वन सम्प्रदा का प्रदेश है,यहां पर स्वयं ही तरह तरह की वनस्पतियां उतपन्न हो जाती है, हमे इनकी भी रक्षा करनी चाहिए। तभी भविष्य में हमारे आने वाली पीढियां को प्रकृति से कुछ मिल सकेगा। हम अपने आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ सुंदर जीवन देना चाहते है तो पेड़ अवश्यक लगाए।विभाग प्रचारक शरद कुमार ने कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवक अपने द्वारा लगाए गए पौधों की स्वयं चिंता करें ताकि पौधा बृक्ष कक रूप ले सकें। 
उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा लगाए गए पौधा का उद्देश्य तभी पूरा होता है जब वह बृक्ष बनते है। इस मौके पर जिला प्रचारक अमित जी ,नगर कार्यवाह गुरमीत सिंह, मंडल कार्यवाह बलदेव रावत, सहकार्यवाह अमित त्यागी, राजकुमार जी आदि मुख्य रहे। मध्य हरिद्वार की मालवीय शाखा ऋषिकुल पर भी नगर प्रचार प्रमुख अमित शर्मा,नवीन पन्त, हरेंद्र जी, राहुल चौरासिया, पंवार जी, आदि ने पौधरोपण किया।
मायापुर मंडल में करुणेश सैनी, मंडल कार्यवाह मनीष सैनी, नत्थीराम सैनी, अमित शर्मा के साथ स्कूली बच्चों ने मायापुर पार्क में पौधरोपण किया। सप्तऋषि मंडल में नगर सह शरीरिक अभिषेक जमदग्नि, विकास कुमार, आदि ने भगीरथ बिंदु क्षेत्र में बड़ी संख्या में पौधरोपण किया। इस मौके पर उन्होंने पौधों की सुरक्षा के लिए टी-गार्ड भी अपने खर्च से लगाये।
कनखल मंडल में जिला व्यवस्था प्रमुख अनिल गुप्ता, मंडल कार्यवाह राजेश शर्मा, प्रवीण त्रिपाठी, अर्पित जी आदि ने सतीघाट ,दक्षमन्दिर के पास, एसडी स्कूल आदि क्षेत्रों में पौधरोपण किया। ज्वालापुर मंडल में संजय शर्मा, अमरीश कुमार, विकास जैन आदि ने रधुनाथ मन्दिर, धीरवाली, पांडेवाला क्षेत्र में पौधरोपण किया गया।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News