इस ऐतिहासिक बिल के पास होने से उन हजारों शहीदों को श्रद्धांजलि जिन्होंने अपना तन मन राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए न्यौछावर किया
देहरादून। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरिया निशंक ने लोकसभा में जम्घ्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल के पारित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की इस ऐतिहासिक बिल के पास होने से उन हजारों शहीदों को श्रद्धांजलि जिन्होंने अपना तन मन राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए न्यौछावर किया। डॉ. निशंक ने कहा की इतिहास ने नई करवट ली है।
स्वाधीन भारत के इतिहास में पहली बार एक ऐसा फैसला लिया गया जिससे न केवल कश्मीर घाटी में अमन चैन स्थापित होगा बल्कि पूरे क्षेत्र में विकास के एक नये युग का सूत्रपात होगा । डॉ. निशंक ने कहा कि कश्मीर देश का अभिन्न अंग है और पिछले 70 सालों में हजारों लोगों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया है । उत्तराखंड समेत देश की अन्य राज्यों में हजारों शहीद परिवार आज इस बिल के पास होने से अत्घ्यंत हर्ष का अनुभव कर रहे होंगे। मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि यह दिन इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दृढ़ संकल्प के चलते भारत की एकता अखंडता को सुदृढ़ करने के लिए एक नया इतिहास रचा गया है। डॉ. निशंक ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम इस स्वर्णिम क्षण के साक्षी बने हैं जिससे कश्मीर में सामाजिक और आर्थिक प्रगति के नये युग का सूत्रपात होगा। उन्होंने आशा प्रकट की कि इस बिल के पास होने से कश्मीर राष्ट्रीय मुख्य धारा में जुड़ जाएगा एवं वहां के आम नागरिकों को देश की विकास और प्रगति की धारा से जोड़ने में सफलता मिलेगी।
0 comments:
Post a Comment