सर्व औषधि, गिलोये, दुग्ध व गंगाजल से 4 प्रहर शिव पूजन कर की हरिद्वार के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार । बीइंग भगीरथ टीम के सदस्यों ने शिवरात्रि पर कनखल सतिथ आद्यशक्ती महाकाली आश्रम में रात्रि 4 पहर की पूजा कर चतवारि द्रव्यों से शिव का अभिषेक किया।
टीम के सभी सदस्यों ने पूरी रात्रि शिव पूजन व भजन कर सभी शहर वासीयों की सुख शांति समृद्धि की मंगल कामना की|
पहले प्रहर की पूजा में अपर मेलाअधिकारी डा ललित नारायण मिश्र भी सम्मिलित हुए
युवा विंग के संयोजक तन्मय शर्मा ने बताया की संयोजक शिखर पालिवाल के द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पूरे श्रावण मास में नित व्रत व शिव अभिषेक किया जा रहा है
श्रावण के आख़री सोमवार हम सब ने एक साथ अलग अलग ४ द्रव्यों से सोमवार रात्रि से मंगलवार सुबह तक श्रद्धापूर्ण शिव अभिषेक कर हरिदवर के लिए मंगल कामना की।
राहुल कौशिक का कहना है की नित शिव जी की पूजा से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और रोग कष्ट व्याधीयों से मानव मात्र दूर होता है उन्होंने कहा की शिखर पालिवाल के साथ हम पूजा में लगातार सम्मिलित हो रहे हैं और साथ साथ और साथीयों को भी ग़लत आदतों से दूर हो सतकर्म करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार । बीइंग भगीरथ टीम के सदस्यों ने शिवरात्रि पर कनखल सतिथ आद्यशक्ती महाकाली आश्रम में रात्रि 4 पहर की पूजा कर चतवारि द्रव्यों से शिव का अभिषेक किया।
टीम के सभी सदस्यों ने पूरी रात्रि शिव पूजन व भजन कर सभी शहर वासीयों की सुख शांति समृद्धि की मंगल कामना की|
पहले प्रहर की पूजा में अपर मेलाअधिकारी डा ललित नारायण मिश्र भी सम्मिलित हुए
युवा विंग के संयोजक तन्मय शर्मा ने बताया की संयोजक शिखर पालिवाल के द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पूरे श्रावण मास में नित व्रत व शिव अभिषेक किया जा रहा है
श्रावण के आख़री सोमवार हम सब ने एक साथ अलग अलग ४ द्रव्यों से सोमवार रात्रि से मंगलवार सुबह तक श्रद्धापूर्ण शिव अभिषेक कर हरिदवर के लिए मंगल कामना की।
राहुल कौशिक का कहना है की नित शिव जी की पूजा से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और रोग कष्ट व्याधीयों से मानव मात्र दूर होता है उन्होंने कहा की शिखर पालिवाल के साथ हम पूजा में लगातार सम्मिलित हो रहे हैं और साथ साथ और साथीयों को भी ग़लत आदतों से दूर हो सतकर्म करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं
0 comments:
Post a Comment