Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 8 August 2019

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हरबीर सिंह ने आखिर अपनी पहली पाठशाला में क्या पढ़ाया पाठ ? जाने

स्वतंत्रता  दिवस को हर्षोल्लास से मनाये जाने को लेकर समस्त विभागीय अधिकारीयो की एक बैठक
(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हरबीर सिंह ने स्वतंत्रता  दिवस को हर्षोल्लास से मनाये जाने को लेकर समस्त विभागीय अधिकारीयो की एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में ली। उन्होंने उत्तरखण्ड शासन के द्वारा निर्धारित दायित्व बैठक विभिन्न विभागीय अधिकारियों को सौंपे। उन्होंने विभागों को अवगत कराया कि सभी शासकीय अशासकीय कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्षों द्वारा प्रातः 09 बजे राष्ट्र ध्वजारोहरण किया जायेगा। इसके बाद सभी अधिकारी 9 बजकर 30 मिनट पर जिला मुख्यालय में होने वाले ध्वजारोहण में प्रतिभाग करेंगे।
अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि 14 अगस्त 2019 को जिला खेल विभाग द्वारा विभिन्न वर्गों में क्रास-कंट्री दौड़ का आयोजन कराया जाएगा। दौड़ प्रातः 8.00 बजे से भगतसिंह चैक से प्रारम्भ होकर टिबड़ी तिराहे से होते हुए राजकीय इंटर काॅलेज, भेल के सामने से बीएचईएल के प्रशासनिक भवन के सामने से होकर केन्द्रीय विद्यालय के मैन गेट पर समाप्त होगी। दौड़ में विभिन्न वर्गों केे बालक/बालिका, पुरूष एवं महिला प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
दौड़ में प्रथम से पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को खेल विभाग द्वारा पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। जिले भर से दौड़ में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी दिनांक 14 अगस्त 2019 को प्रातः 7.00 बजे से 7.30 बजे तक अपने नाम की प्रविष्टि करा सकते हैं। 12 से 16 वर्ष के आयु के बालक/बालिकाएं अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से अपना आयु प्रमाण पत्र प्रस्तुत करायेंगे। बिना आयु प्रमाण पत्र के किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी को दौड़ में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।
वन विभाग द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम विभिन्न कार्यालयों को वृक्ष उपलब्ध कराते हुए कराया जायेगा। इस क्रम में वन विभाग द्वारा रोशनाबाद मुख्यालय परिसर में नीम के पेड़ भी लगाये जायेगे। जिसके हरिद्वार विकास प्राधिकरण ट्री गार्ड उपलब्ध करायेगा। शिक्षा विभाग द्वारा प्रभातफेरी, वाद-विवाद तथा निबंध प्रतियोगिता विद्यालयों में करायी जायेगी। सभी शासकीय विद्यालय 10 पौधे विद्यालय में लगायेंगे। पंचायतीराज विभाग ग्राम स्तर पंचायत स्तर पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों को आयोजित करेगा। जिसमें विजन 2020, स्वच्छता, परिवार नियोजन के प्रति ग्राम वासियों को जागरूक किया जायेगा। 
14 अगस्त से ही नगर निगमों, नगर पंचायतों द्वारा वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर अपने क्षेत्रों को स्वच्छ किया जाये। यदि किसी महापुरूष और प्रसिद्ध व्यक्ति की प्रतिमा क्षेत्र में स्थापित है तो उसको विशेष रूप से स्वच्छ किया जाये। शहर में मुख्य स्थानों पर देशभक्ति गीत चलाये जायें, 14 अगस्त की रात्रि से सभी शासकीय भवनों को कम खपत वाले बल्बों से प्रकाशित किया जायेगा।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News