Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 22 August 2019

उपजिलाधिकारी ने प्रोजेक्टर से किया स्मार्ट क्लास का शुभारंभ,आखिर कहा ?जाने

नई तकनीकी से पढ़ाई कर रहे हैं बच्चे : उपजिलाधिकारी
तीन प्राथमिक विद्यालय एक ही बिल्डिंग में चल रहे हैं।
(विशाल भटनागर )
 

कैराना | कस्बे के मोहल्ला बेदाेवाला में स्थित तीन प्राथमिक विद्यालयाें में उपजिलाधिकारी  डॉ.अमितपाल शर्मा ने स्मार्ट क्लास का शुभारंभ कर छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति नई दिशा दी।
कस्बे के मोहल्ला बेदाेवाला मे स्थित तीन प्राथमिक विद्यालय एक ही बिल्डिंग में चल रहे हैं। बृहस्पतिवार को कृष्णा,जदीद व कन्या पाठशाला प्राइमरी विद्यालय में उपजिलाधिकारी डॉ.अमितपाल शर्मा ने स्कूल में पहुचकर प्रोजेक्टर स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। वही उपजिलाधिकारी ने स्मार्ट क्लास चलाकर छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति नई दिशा दी है।
बृहस्पतिवार को  कैराना कस्बे के  माैहल्ला बेदाेवाला स्थित तीन प्राथमिक विद्यालयाें में उपजिलाधिकारी कैराना डॉ. अमितपाल शर्मा ने पहुंचकर स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्टर को संचालित कर स्कूल के छात्र छात्राओं को क्लास में लगे प्रॉजेक्ट से छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उनकी क्लास चलाई तथा छात्र छात्राओं को पढ़ाया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा के प्रति हमेशा संवेदनशील रहने और सरकारी स्कूलों के स्तर को ऊंचाइयों तक ले जाकर वहां अध्ययनरत छात्रों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है।
उधर बात की जाए तो उपजिलाधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा शिक्षा के प्रति काफी गंभीर नजर आ रहे हैं।  वही उनका कहना है कि प्राइवेट स्कूलों की तुलना में सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर किसी हद तक गिरा है। जिस कारण छात्र प्राइवेट स्कूलों का रुख करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों से बेहतर शिक्षा का प्रबंध हो। जिससे गरीब छात्र भी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें। वही स्मार्ट क्लास के शुभारंभ पर मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी राजलक्ष्मी पांडे ने बताया कि सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं को जब स्मार्ट क्लास से पढ़ाई करने का मौका मिलेगा तो,छात्र छात्राओं का भविष्य उज्जवल होगा।  इस मौके    सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट व  स्कूल का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News