हाईकोर्ट वकील ललित मिगलानी की पाठशाला में शिक्षक के रूप में तमाम अधिकारी रहे मौजूद
हरिद्वार । भारतीय जागरूकता समिति द्वारा एंजलस अकादमी बहादराबाद मे विधिक जागरुक शिविर का आयोजन किया गया जिसमे अतिथि मे ए० आर० टी० ओ० हरिद्वार श्री सुरेन्द्र कुमार ट्राफिक इंस्पेक्टर हरिद्वार रवि कान्त सेमवाल, सी०पी०यू० इंचार्ज दिनेश सिंह पवार एम् हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी उपस्थित रहे I
शिविर मे स्कूल के कक्षा 9 से 12 के छात्र छात्रों में भाग लिया शिविर मे ललित मिगलानी ने छात्र -छात्रों को छात्राओ को साइबर क्राइम के बारे मे भी विस्त्रार पूर्वक बताया I वाट्सएप्प एम् फेसबुक का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करना चाहिये Iउन्होंने बच्चो को बताया की आज कल अक्सर देखा जाता है की कई लोग फोन कर के लोगो से क्रेडिट डेबिट कार्ड न० एकाउंट न० पिन न० PAN no. आदि की डिटेल मांगते है ,जिसको हमें नहीं देना चाहिए I उन्होंने बच्चो को बताया की बच्चो के मोज मस्ती एम् अपराध मे बहुत कम फरक होता है जिसको समझना आज कल के युवा को समझना आवश्यक है Iउन्होंने छात्राओ को बताया की अगर उनको कोई परेशानी होती है तो वो तुरंत 100 एम् 1090 मे तुरंत अपनी शिकायत दर्ज कराये I उन्होंने बच्चो को बताया कि कानून मे बच्चो को अधिकार 18 वर्ष के बाद ही मिलता है बाल अवस्था मे 18 वर्ष से कम की उम्र मे किया गया कोई भी अपराध किया जाता है तो उसकी सुनवाई जुविनाइल बोर्ड के सामने किया जाता है और सजा के तोर पर बच्चो को बाल सुधार ग्रह मे रखा जाता हैI 

ए० आर० टी० ओ० हरिद्वार सुरेन्द्र कुमार, ट्राफिक इंस्पेक्टर हरिद्वार रवि कान्त सेमवाल, ने छात्राओ को ट्राफिक ने मोटर वेहिकल एक्ट १९८८ का संशोधन बिल२०१९ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और यह बताया की यह बिल 1 सितम्बर 2019 से लागु हो रहा हैI जिसके तहत 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चो द्वारा वाहन चलने पर 25000/- जुर्माना और वहान स्वामी को तीन माह की सजा होगी साथ ही एक बार नाबालिग उम्र में दोषी होने पर उस बच्चे का लाइसेंस 25वर्ष के बाद ही बन पायेगा Iउन्होंने बच्चो को यातायात के नियमो की जानकारी दी उन्होंने छात्राओ को बताया की वाहन चलते वक्त सभी नियमो का पालन करना चाहिये मोबाइल का इस्तेमाल कभी भी वाहन चलते वक्त कभी नहीं करना चाहिये Iसुरेन्द्र कुमार ने बच्चो को बताया कि सड़क मे तीन प्रकार के साइन बोर्ड होते है जो गोल आकार के होते है वो आदेशआत्मक, तिकोना आकार के साइन बोर्ड सचेतात्मक और आयताकर साइन बोर्ड सूचनात्मक होते है आदेशआत्मक बोर्ड का पालन करना सभी नागरिको के लिये अति आवश्यक हैI
सी० पी० यू० इंचार्ज देनेश सिंह पवार एम् हेमलता ने बच्चो को सी० पी० यू० की कार्यप्रणाली की जानकारी दी Iउन्होंने कहा कभी भी किसी पुलिस कर्मचारी को देखकर हबड़ डबड़ मे गाड़ी तेज नहीं चलानी चाहिये उससे जान माल का खतरा हो सकता हैI
उपरोक्त शिविर की स्कूल कि प्रिंसिपल रश्मि चौहान एम् पुष्पेन्द्र चौहान ने समिति के इस प्रयास की काफी सरहाना की I
उपरोक्त शिविर मे स्कूल के आशीष जैन, कुंदन, आदित्य कुमार, सचिन, रेनू त्यागी. प्रियंका, शगुन वर्मा, समिति के विरिष्ठ उपाध्यक्ष आशु चौधरी, नितिन गौतम, सचिव विजेंद्र पालीवाल, अमित चौधरी, अंजली महेश्वरी कार्यक्रम सचिव सुप्रिया शर्मा, बिंदिया गोस्वामी, विकास प्रधान, विकास चौधरी, शिवानी विनायक गौड़, नितिन चौहान, मोहित चौधरी, सिद्धार्थ परधन, अमित चौधरी आदि उपस्थित थे |
कार्यक्रम का विजेंद्र पालीवाल ने समिति के बारे मे विस्तार पूर्वक शिविर मे बताया समिति के विरिष्ठ उपाध्यक्ष आशु चौधरी द्वारा समिति कि तरफ से स्कूल का धन्यवाद दिया गया I
0 comments:
Post a Comment