Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 13 August 2019

रक्षाबंधन पर्व पर बहनों एवं छात्राओं द्वारा जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर जवानों के दीर्घायु बलिष्ठ की कामना की Iआखि​र कहां ? जाने

एनडीआरएफ जवानों के साथ धूम धाम से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व 
(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
गाजियाबाद । गाजियाबाद कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट व गायत्री परिवार के तत्वाधान में एनडीआरएफ जवानों के साथ रक्षाबंधन पर्व पर बहनों एवं छात्राओं द्वारा जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर जवानों के दीर्घायु बलिष्ठ की कामना की I
 इस अवसर पर कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने कहा कि भारतवर्ष में मनाया जाने वाला यह पर्व एक ऐतिहासिक  है संस्कार व संस्कृति से परिपूर्ण जहां बहनों द्वारा भाइयों की कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधकर लंबी उम्र की कामना करती है एनडीआरएफ के जवान अपने परिवार से दूर रहकर देश की सेवा में  तत्पर रहता है वही हनुमान मंगलमय  परिवार ट्रस्ट के साथ अन्य संस्थाओं के सम्मानित महानुभाव अपने परिवार की बहन बेटियों के साथ इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाने के लिए हमारे साथ होते हैं तब हमारे जवानों को यह एहसास भी नहीं होने देते कि हम परिवार से दूर रहते हैं I आज भी हमारी एनडीआरएफ की टीम सभी भारतवर्ष में बाढ़ से प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं I 
बटालियन के मीडिया प्रभारी बसंत पावडे ने बताया कि स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल, रेडियंट पब्लिक स्कूल, किड्स वैली एवं जीडी गोयंका स्कूल के बच्चों ने राखिया भेजी हैं जो बटालियन की टीमें उत्तराखंड दिल्ली एवं कर्नाटक में तैनात हैं वहां यह राखियां भेजी जाएंगी I
 इस अवसर पर परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल हनुमान, मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष बी के शर्मा हनुमान, संयुक्त व्यापार मंडल के चेयरमैन अशोक भारतीय,  तरूणिमा श्रीवास्तव, पूनम शर्मा, गायत्री परिवार के अमृता प्रीतम, संतोष तेवतिया, ललिता, कुसुम कंसल, अनुराधा शर्मा, मंजू गर्ग, रीना त्यागी, मानवी त्यागी, परी त्यागी आदि मौजूद थी I आठवीं बटालियन के डॉक्टर जेके पांडे सीएमओ (एसजी), डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह, रविंद्र कुशवाहा, राजकमल मलिक, असिस्टेंट कमांडेंट अनिल कुमार, सूबेदार मेजर राजकुमार समेत सभी पदाधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे I
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News