एनडीआरएफ जवानों के साथ धूम धाम से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व
गाजियाबाद । गाजियाबाद कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट व गायत्री परिवार के तत्वाधान में एनडीआरएफ जवानों के साथ रक्षाबंधन पर्व पर बहनों एवं छात्राओं द्वारा जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर जवानों के दीर्घायु बलिष्ठ की कामना की I
इस अवसर पर कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने कहा कि भारतवर्ष में मनाया जाने वाला यह पर्व एक ऐतिहासिक है संस्कार व संस्कृति से परिपूर्ण जहां बहनों द्वारा भाइयों की कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधकर लंबी उम्र की कामना करती है एनडीआरएफ के जवान अपने परिवार से दूर रहकर देश की सेवा में तत्पर रहता है वही हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के साथ अन्य संस्थाओं के सम्मानित महानुभाव अपने परिवार की बहन बेटियों के साथ इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाने के लिए हमारे साथ होते हैं तब हमारे जवानों को यह एहसास भी नहीं होने देते कि हम परिवार से दूर रहते हैं I आज भी हमारी एनडीआरएफ की टीम सभी भारतवर्ष में बाढ़ से प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं I
बटालियन के मीडिया प्रभारी बसंत पावडे ने बताया कि स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल, रेडियंट पब्लिक स्कूल, किड्स वैली एवं जीडी गोयंका स्कूल के बच्चों ने राखिया भेजी हैं जो बटालियन की टीमें उत्तराखंड दिल्ली एवं कर्नाटक में तैनात हैं वहां यह राखियां भेजी जाएंगी I
इस अवसर पर परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल हनुमान, मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष बी के शर्मा हनुमान, संयुक्त व्यापार मंडल के चेयरमैन अशोक भारतीय, तरूणिमा श्रीवास्तव, पूनम शर्मा, गायत्री परिवार के अमृता प्रीतम, संतोष तेवतिया, ललिता, कुसुम कंसल, अनुराधा शर्मा, मंजू गर्ग, रीना त्यागी, मानवी त्यागी, परी त्यागी आदि मौजूद थी I आठवीं बटालियन के डॉक्टर जेके पांडे सीएमओ (एसजी), डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह, रविंद्र कुशवाहा, राजकमल मलिक, असिस्टेंट कमांडेंट अनिल कुमार, सूबेदार मेजर राजकुमार समेत सभी पदाधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे I
0 comments:
Post a Comment