दून में अब तक डेंगू के कहर से कई छह जाने,जबकि हरिद्वार में संख्या पहुची 74 के पार
(ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
देहरादून / हरिद्वार । प्रदेश की राजधानी दून में डेंगू के 12 नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। सभी मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। देहरादून जिला जीवाणुजनित रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. सुभाष जोशी के मुताबिक जिले में अब तक डेंगू से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा 673 तक पहुंच चुका है। जबकि 26 मरीज हरिद्वार समेत दूसरे जिलों के रहने वाले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इनमें 445 पुरुष और 254 महिला मरीज हैं। डेंगू पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की 20 टीमें मैदान में उतारी गई हैं। यह टीमें डेंगू प्रभावित इलाकों में दवाओं का छिड़काव करने के साथ ही लोगों को बीमारियों से बचाव की जानकारी दे रही हैं। प्रदेश में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 1000 के पार हो गई है। इनमें देहरादून जिले के 673, नैनीताल जनपद के 277 मरीज, हरिद्वार के 74 , टिहरी के सात मरीज, ऊधमसिंह नगर के पांच व पौड़ी जिले का एक मरीज भी शामिल है। अकेले देहरादून में डेगू का मच्छर अब तक छह मरीजों की जान भी ले चुका है।
वही हरिद्वार के जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह के अनुशार अभी तक हरिद्वार में कुल 131 मरीजों में डेंगू की सुचना प्राप्त हुई है ,जिनकी जाँच में 74 लोगो में डेंगू के होने की पुष्टि हो सकीय है ।
/
(ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
देहरादून / हरिद्वार । प्रदेश की राजधानी दून में डेंगू के 12 नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। सभी मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। देहरादून जिला जीवाणुजनित रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. सुभाष जोशी के मुताबिक जिले में अब तक डेंगू से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा 673 तक पहुंच चुका है। जबकि 26 मरीज हरिद्वार समेत दूसरे जिलों के रहने वाले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इनमें 445 पुरुष और 254 महिला मरीज हैं। डेंगू पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की 20 टीमें मैदान में उतारी गई हैं। यह टीमें डेंगू प्रभावित इलाकों में दवाओं का छिड़काव करने के साथ ही लोगों को बीमारियों से बचाव की जानकारी दे रही हैं। प्रदेश में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 1000 के पार हो गई है। इनमें देहरादून जिले के 673, नैनीताल जनपद के 277 मरीज, हरिद्वार के 74 , टिहरी के सात मरीज, ऊधमसिंह नगर के पांच व पौड़ी जिले का एक मरीज भी शामिल है। अकेले देहरादून में डेगू का मच्छर अब तक छह मरीजों की जान भी ले चुका है।
वही हरिद्वार के जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह के अनुशार अभी तक हरिद्वार में कुल 131 मरीजों में डेंगू की सुचना प्राप्त हुई है ,जिनकी जाँच में 74 लोगो में डेंगू के होने की पुष्टि हो सकीय है ।
/
0 comments:
Post a Comment