चपेट में आकर महिला बुरी तरह से झुलस गई
हरिद्वार। सुभाष नगर ज्वालापुर गली नम्बर D 2 में किराए का मकान देखने आई को 11000 बिजली की लाइन की चपेट में आई महिला को मकान की छत से जब वो सड़क की तरफ देखने गई तो , छत के ऊपर केवल 4 फिट ऊंची लाइन जा रही थी। जिसकी चपेट में आकर महिला बुरी तरह से झुलस गई।
गम्भीर हालत में महिला को मेट्रो अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज चल रहा है। मोके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की ।
हादसा होने पर भी नही खुली विधुत विभाग की नींद ,,
विधुत विभाग का काम हैं कि ऐसे मकानों को चिन्हित करके जिनके ऊपर से हाईटेंशन तार जा रही हैं उनको नोटिस दे ।अगर वो तब भी लाइन के नीचे से झज्ज़ा , छत नही हटाते तो उनपर कानूनन कार्यवाहि की जाए ।
लेकिन इस उदासीन विधुत विभाग की नींद तभी खुलती हैं जब कोई हादसा हो जाये । सुभाष नगर की गली में पहले भी इन्ही लाइन की चपेट में आकर हादसे हो चुके हैं ।
(आदित्य शर्मा की रिपोर्ट)
गम्भीर हालत में महिला को मेट्रो अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज चल रहा है। मोके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की ।
हादसा होने पर भी नही खुली विधुत विभाग की नींद ,,
विधुत विभाग का काम हैं कि ऐसे मकानों को चिन्हित करके जिनके ऊपर से हाईटेंशन तार जा रही हैं उनको नोटिस दे ।अगर वो तब भी लाइन के नीचे से झज्ज़ा , छत नही हटाते तो उनपर कानूनन कार्यवाहि की जाए ।
लेकिन इस उदासीन विधुत विभाग की नींद तभी खुलती हैं जब कोई हादसा हो जाये । सुभाष नगर की गली में पहले भी इन्ही लाइन की चपेट में आकर हादसे हो चुके हैं ।
(आदित्य शर्मा की रिपोर्ट)
0 comments:
Post a Comment