Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 26 September 2019

तो 15 नवम्बर को आ जाएगा राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला। आखिर क्या कहा सीजेआई ने ? जाने

* सीजेआई ने कहा-18 अक्टूबर के बाद कोई बहसबाजी नहीं।
* सीजेआई ने कहा-हम फैसला लिखाने का काम करेंगे।
(एस.पी.मित्तल)

नई दिल्ली। 26 सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट में लगातार 32वें दिन भी अयोध्या में राम जन्म भूमि विवाद पर बहस जारी रही। बहस के दौरान सीजेआई रंजन गोगोई ने दो टूक शब्दों में कहा कि 18 अक्टूबर के बाद कोर्ट में कोई बहसबाजी नहीं होगी। दोनों पक्षों को अपने दस्तावेज तथा तर्क 18 अक्टूबर तक रख देने चाहिए। हिन्दू पक्षकारों की ओर से कहा गया है कि आगले दो दिनों में सभी दस्तावेज और तर्क प्रस्तुत कर दिए जाएंगे। हालांकि मुस्लिम पक्षकारों की ओर से कई मुद्दों पर विस्तृत जवाब देने की बात कही गई, लेकिन सीजेआई गोगोई ने कहा कि यदि बहस में विलम्ब होता है तो फैसला आने का चांस खत्म हो जाएगा।
असल में सीजेआई गोगोई 17 नवम्बर को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में सीजेआई चाहते हैं कि 17 नवम्बर से पहले रामजन्म भूमि विवाद पर फैसला सुना दिया जाए। चूंकि 17 नवम्बर को रविवार और 16 नवम्बर को शनिवार है, इसलिए माना जा रहा है कि 15 नवम्बर को सीजेआई फैसला दे देंगे। यदि ऐसा होता है तो यह भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण दिन होगा, क्योंकि अयोध्या में राम जन्म के स्थान को लेकर पिछले साढ़े चार सौ वर्षों से हिन्दू मुसलमान आमने सामने हैं और लाखों लोगों का बलिदान हो चुका है।
इस पूरे मामले में सुखद पक्ष यह भी है कि हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड ने विवादित भूमि को हिन्दुओं को देने पर सहमति दे दी है। विवादित भूमि पर शिया वक्फ बोर्ड का ही मालिकाना हक माना जाता है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मध्यस्थता कमेटी भी दोनों पक्षों में सहमति बनाने के प्रयास कर रही है। 18 अक्टूबर से पहले पहले यह मध्यस्थता कमेटी भी अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश कर देगी। हालांकि कमेटी की गतिविधियों के खबरों पर कोर्ट ने रोक लगा रखी है, लेकिन फिलहाल कमेटी के तीनों सदस्य जस्टिस कलीफुल्ला, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रेणता श्रीश्री रविशंकर तथा एडवोकेट श्रीराम लागू बेहद उत्साहित हैं। केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार भी चाहती है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द आ जाए।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News