*शामली नहर पर किया गया विसर्जन,भारी संख्या में मौजूद रहे श्रद्धालु*
कैराना (शामली)। गणेश महोत्सव के अवसर पर नगर के प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर से भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली गई। भव्य विशाल शोभायात्रा में एक रथ पर गणपति विराजमान थे,इसके अलावा अनेक देवी-देवताओं की भी झांकियां शामिल रही।
नगर के देवी मंदिर रोड पर स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर से बृहस्पतिवार की देर शाम गणपति सेवा समिति द्वारा एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में फूल मालाओं से सजे एक विशाल रथ पर गणपति विराजमान थे। शोभा यात्रा नगर के मुख्य बाजारों जिनमें ,चौक बाजार,पुराना बाजार,निर्मल चौराहा,जमा मस्जिद बाजार,मीना मार्किट पट्टाे वाला,गुम्बंद माैहल्ला,आलकला,शामली राेड आदि से हाेकर निकाली गई।
शोभायात्रा में तीन बैंड,ढोल नगाड़े अन्य देवी देवताओं की झांकियां शामिल रही। शोभायात्रा में राधाकृष्ण,बालाजी,राम दरबार,शिव पार्वती अादि झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। उधर शोभा यात्रा का नगर के कई स्थानों पर स्वागत भी किया गया। भगवान श्री गणेश भक्त शोभा यात्रा को जयघोष के साथ श्रद्धा भाव से निकालने में जुटे रहे,जिसमें भक्तजन बोल रहे थे कि,गणपति बाबा मोरिया,अगले बरस तू जल्दी आ आदि के साथ विसर्जन की ओर आगे बढ़ रहे थे । वही बाद में देर रात भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री गणेश जी की प्रतिमा का शामली व कैराना राेड पर स्थित नहर में विसर्जन किया गया। इस मौके पर कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा के दृष्टिगत कमान संभाले हुए थे।
_________
*शोभायात्रा के साथ समापन*
कैराना। गणेश महोत्सव को लेकर जहां देशभर में गणेश मौसम धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है,वही कैराना में भी गणेश महोत्सव मनाया गया। बृहस्पतिवार को बाबा बनखंडी महादेव मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई,शोभा यात्रा निकलने से पूर्व श्री गणेश भगवान के रथ पर सेवा करने हेतु बोलियो का दौर चलता रहा जिसमें प्रसिद्ध हलवाई सुशील गर्ग द्वारा लगभग 51 हजार में छुड़ाया गया। जिसके बाद शोभायात्रा निकल सकी। गौरतलब रहे कि कैराना में चार दिवसीय गणेश महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है वही बृहस्पतिवार को चार दिवसीय कार्यक्रम का शोभायात्रा निकालकर समापन किया गया
0 comments:
Post a Comment