Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 5 September 2019

गणेश महोत्सव पर धूमधाम से निकली शोभायात्रा! आखिर कहां ? जाने

*शामली नहर पर किया गया विसर्जन,भारी संख्या में मौजूद रहे श्रद्धालु*
(विशाल भटनागर )
कैराना (शामली)। गणेश महोत्सव के अवसर पर नगर के प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर से भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली गई। भव्य विशाल शोभायात्रा में एक रथ पर गणपति  विराजमान थे,इसके अलावा अनेक देवी-देवताओं की भी झांकियां शामिल रही। 
नगर के देवी मंदिर रोड पर स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर से बृहस्पतिवार की देर शाम गणपति सेवा समिति द्वारा एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में फूल मालाओं से सजे एक विशाल रथ पर गणपति विराजमान थे। शोभा यात्रा नगर के मुख्य बाजारों जिनमें ,चौक बाजार,पुराना बाजार,निर्मल चौराहा,जमा मस्जिद बाजार,मीना मार्किट पट्टाे वाला,गुम्बंद माैहल्ला,आलकला,शामली राेड आदि से हाेकर निकाली गई। 
शोभायात्रा में तीन बैंड,ढोल नगाड़े अन्य देवी देवताओं की झांकियां शामिल रही। शोभायात्रा में राधाकृष्ण,बालाजी,राम दरबार,शिव पार्वती अादि झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। उधर  शोभा यात्रा का नगर के कई स्थानों पर स्वागत भी किया गया। भगवान श्री गणेश भक्त शोभा यात्रा को जयघोष के साथ श्रद्धा भाव से निकालने में जुटे रहे,जिसमें भक्तजन बोल रहे थे कि,गणपति बाबा मोरिया,अगले बरस तू जल्दी आ आदि के साथ विसर्जन की ओर आगे बढ़ रहे थे । वही बाद में  देर रात भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री गणेश जी की प्रतिमा का शामली व कैराना राेड पर स्थित नहर में विसर्जन किया गया। इस मौके पर कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा के दृष्टिगत कमान संभाले हुए थे। 

_________

*शोभायात्रा के साथ समापन*

कैराना। गणेश महोत्सव को लेकर जहां देशभर में गणेश मौसम धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है,वही कैराना में भी गणेश महोत्सव मनाया गया। बृहस्पतिवार को बाबा बनखंडी महादेव मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई,शोभा यात्रा निकलने से पूर्व श्री गणेश भगवान के रथ पर सेवा करने हेतु बोलियो का दौर चलता रहा जिसमें प्रसिद्ध हलवाई सुशील गर्ग द्वारा लगभग 51 हजार में छुड़ाया गया। जिसके बाद शोभायात्रा निकल सकी। गौरतलब रहे कि कैराना में चार दिवसीय गणेश महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है वही बृहस्पतिवार को चार दिवसीय कार्यक्रम का शोभायात्रा निकालकर समापन किया गया
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News