Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 19 September 2019

आयोग ने उद्यान निदेशक को आखिर क्यों लगायी फटकार ....... जाने

 प्रतिवर्ष खरीदा जाता है करोड़ों का बीज।
 सूचना आयुक्त ने की कड़ी चेतावनी जारी।
 उद्योग निदेशक को दोबारा से अपील सुनने व सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश।
(ब्यूरो न्यूज 1 हिंदुस्तान)
विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीनण शर्मा पीन्नी ने बयान जारी कर कहा कि माह मार्च 2019 में प्रवीण शर्मा पीन्नी द्वारा उद्यान खाद्य प्रसंस्करण विभाग से वर्ष 2016-17 से 2018-19 तक खरीदे गये हाई ब्रिड सब्जियों एवं फूलों के बीजों का ब्यौरा उपलब्ध कराने की माँग की गयी थी तथा ये भी मांग की गयी थी कि कितना बीज किसानों को वितरित किया गया। चूंकि मामला करोड़ों रूपये की खरीद का था, इसलिए मामले को छिपाने के उद्देश्य से आनाकानी की गयी। अपै्रल 2019 में उक्त मामले में विभागीय अपीलीय अधिकारी, निदेशक से कार्यवाही की माँग की गयी। हैरानी की बात यह है कि उक्त मामले में अपील, निदेशक स्तर से सुनी जानी थी, लेकिन संयुक्त निदेशेक ने ही अपील पर सुनवाई कर मामले को रफा-दफा करने के उद्देश्य से लोक सूचना अधिकारी की हाँ में हाँ मिला दी।
उक्त मामले से क्षुब्ध होकर मई 2019 में मा0 सूचना आयोग में अपील की गयी, जिन पर कार्यवाही करते हुए मा0 सूचना आयुक्त श्री जे0पी0 मंमगई ने दिनांक 29.08.2019 को अपील पर आदेश पारित कर कहा कि निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण स्वयं अपील पर पुनः सुनवाई करें तथा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति होने पर इनके विरूद्व कार्यवाही अमल में लाये जाने हेतु उच्चाधिकारियों को संस्तुति प्रेषित की जायेगी।
उक्त मामले में महत्वपूर्ण यह है कि आयोग द्वारा विभागीय अपीलीय अधिकारी, संयुक्त निदेशक द्वारा सुनी गयी अपील को निरस्त किया गया तथा निदेशक व सांख्यिकी अधिकारी को सूचना उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये।
इस प्रकरण से निश्चित तौर पर अधिकारियों एवं बिचैलियों पर मोर्चा शिकंजा कस सकेगा।


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News