उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर में हैं तैनात।
उत्तरापन्त पर हो सकती है कार्यवाही तो सी0एम0 की पत्नी पर क्यों नहीं !
विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र रावत के बयान ‘‘भ्रष्टाचार है तो तुरन्त बतायें’’ की कड़ी में मोर्चा द्वारा सीरियल अटैक किये जाने की घोषणा की गयी थी।
उक्त मामले में पाँचवा अटैक करते हुए नेगी ने कहा कि त्रिवेन्द्र रावत की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता रावत विकासखण्ड रायपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में सरकारी अध्यापिका हैं।
श्रीमती रावत ने वर्ष 2010 व 2012 में बिना विभागीय अनुमति के करोड़ों रूपये मूल्य की भूमि (भूखण्ड) खरीदी थी। उक्त सम्पत्ति ढैंचा बीज घोटाले से अर्जित काली कमाई से खरीदी थी।
नेगी ने कहा कि श्रीमती उत्तरापन्त बहुगुणा, जो बिना विभागीय अनुमति के वर्ष 2018 में मुख्यमन्त्री दरबार में अपनी फरियाद लेकर आयी थी, उनको यह कहकर निलम्बित किया गया था कि बिना अनुमति कैसे मुख्यमन्त्री दरबार में पहुँची।
मोर्चा द्वारा उक्त मामले की शिकायत सभी से की गयी लेकिन मामला मुख्यमन्त्री के परिवार का है, किसी ने हिम्मत नहीं दिखायी !
मोर्चा ने मुख्यमन्त्री से कहा कि अपनी धर्मपत्नी के खिलाफ कब विभागीय कार्यवाही करायेंगे।
0 comments:
Post a Comment