जनपद में मच्छर मुक्ति का अभियान जिला अधिकारी बस्ती द्वारा शुरू करा दिया गया है।
बस्ती।लगातार चार साल से जनपद को मच्छर मुक्त बनाते हुए मच्छर जनित रोगों से जनता को निजात दिलाने हेतु जनसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी का प्रयास सफल होता हुआ दिख रहा है । पांडे लगातार 4 वर्षों से शासन प्रशासन को पत्र लिखकर मच्छर जनित रोगों से निजात हेतु मच्छर मुक्ति की दवा का छिड़काव जनपद के प्रत्येक गांव में कराने की मांग कर रहे थे ।इस क्रम में बीते 19 सितंबर को वो उप जिलाधिकारी कार्यालय हरैया आमरण अनशन पर बैठ गए थे ।फलतः तीसरे दिन a.d.m. बस्ती ने उनकी सभी मांगों को मानते हुए बताया कि जनपद में मच्छर मुक्ति का अभियान जिला अधिकारी बस्ती द्वारा शुरू करा दिया गया है तथा जनपद के सभी आशा बहुओं को एंटी लारवा की दवा का वितरण करते हुए ग्राम सभा के खाते में दवा छिड़काव हेतु ₹5000 भेज दिया गया।
जिस क्रम में हरैया में भी मच्छरमुक्ती के दवा का छिड़काव कराया जाना शुरू हुआ। मच्छर मुक्ति के इस अभियान पर क्षेत्र वासियों के साथ साथ जल से भी पाण्डेय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह अभियान महज दिखावटी न होकर मच्छरमुक्ती तक जारी रहे इस मौके पर रामजियावन पटेल, घनश्याम पांडे, विवेक पांडे ,अतुल पांडे, अखिलेश वर्मा, शिवपूजन यादव ,राम जनक शर्मा, विक्रम चौहान, रंजीत विश्वकर्मा, संजय यादव, विजय सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment