झबरेड़ा विधायक ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
रुड़की। इकबालपुर मंगलौर मार्ग के तीन माह में ही क्षतिग्रस्त होने पर झबरेड़ा विधायक भड़क गए, उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियंता को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा नगर निगम के अधिकारियों को कृष्णानगर, सलेमपुर में स्ट्रीट लाइट लगाने, सफाई करने एवं सड़कों की मरम्मत के भी निर्देश दिए।
मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में आयोजित समीक्षा बैठक में सबसे पहले तो इकबालपुर-मंगलौर मार्ग की सड़क का मामला उठा। इस सड़क का काम सात साल बाद हुआ। सड़क में बेहद घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिसकी वजह से सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। 

सड़क में गड़ढों की वजह से लोगों में आक्रोश है। इस पर विधायक देशराज कर्णवाल ने कार्रवाई की बात कही तो अधिशासी अभियंता सत्यवीर सिंह त्यागी ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। जल्द ही इसकी मरम्मत करा दी जाएगी। मतलबपुर एवं सलेमपुर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने का मुद्दा भी प्रमुखता के साथ उठाया गया। इस पर अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई किए जाने की बात कही। विधायक ने सलेमपुर, कृष्णानगर, शिव विहार, पनियाला रोड आदि स्थानों पर स्ट्रीट लाइट की संख्या बढ़ाने एवं सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि अभी तक फॉगिग नहीं कराई गई, जोकि गलत है। इस समय तक फॉगिग हो जानी चाहिए थी। बैठक में नगर आयुक्त नुपूर वर्मा, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, भाजपा नेता सुशील त्यागी, वैजयंती माला, अवर अभियंता प्यारेलाल आदि मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment