Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 13 September 2019

आखिर क्यों कहा मदन कौशिक ने कि उन्नति में पूरी टीम को सहभागिता निभानी पड़ती है ? जाने

अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने स्तर पर अपनी जिम्मेदारियों को समझें।
(ब्यूरो, न्यूज 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार। राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के क्षेत्रीय निदेशालय, कानपुर द्वारा हरिद्वार नगर निगम के सहयोग से सिडकुल स्थित होटल गार्डेनिया में अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 विषय पर आधारित दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला - छः अपशिष्ट (कचरा) प्रबंधन नियम, (2016) का आयोजन किया गया। 
कार्यशाला में प्रतिभाग करते हुए कैबीनेट मंत्री शहरी आवास विकास मदन कौशिक ने कहा कि किसी भी शहर की सफाई व्यवस्था नगर निगम का दायित्व होता है, किन्तु ऐसा नहीं कि किसी एक अधिकारी या कर्मचारी से पूरी व्यवस्था को संचालित किया जा सकता है। किसी भी संस्था की उन्न्ति में पूरी टीम को सहभागिता निभानी पड़ती है। हरिद्वार शहर के लिए यह और अधिक महत्वपूर्ण है। यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं, पर्यटकों तक स्वच्छ भारत स्वच्छ हरिद्वार का संदेश हमें देना होगा।
 प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने स्तर पर अपनी जिम्मेदारियों को समझें। नगर निगम केवल एमएनए से, कार्य निर्देशन से चलने से यह लक्ष्य प्राप्त नहीं होगा। यह सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। जिसका जो कार्य है, वह अपना कार्य ईमानदारी से करे। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी से कार्य करने से अच्छे परिणाम आते हैं। केवल आठ घंटे कार्य करने मात्र से लक्ष्य प्राप्त नहीं हो सकते। कई अधिकारी हैं जो पूरी जिम्मेदारी से कार्य करके राज्य को परिणाम दे रहे हैं। 
 कौशिक ने भारत सरकार की रैंकिंग में पहले 50 से 100 में आने वाले नगर निकायों को पुरस्कार की घोषणा जो राज्य सरकार की ओर की गयी इसके लिए जुट जाने के लिए भली प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति समपर्ण लाने से लक्ष्य प्राप्त होते है। प्रबंधन की कमी की वजह से उचित परिणाम हासिल नही हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में पहले स्थान पर आने वाले शहर इंदौर के जितने ही संसाधन हमारे पास हैंे, लेकिन उसकी अपेक्षा में हमारे पास फ्लोटिंग पापुलेशन एक चुनौति है। फिर भी जब हम विशेष दिनों पर्वो के अवसर पर सब व्यवस्था कर सकते है तो अन्य दिनों में क्यों नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार के कचरे निस्तारण को लेकर पेट्रोलियम मंत्री भारत सरकार गंभीर हैं। उन्होंने इस कचरे से पेट्रो पदार्थ बनाने की बात भी कही है। इस कचरे से जो गैस मंत्रालय द्वारा बनायी जायेगी, उसका क्रय भी मंत्रालय स्वयं करेगा जो हरिद्वार निगम को आर्थिक मजबूती देगा। आयोजकों द्वारा श्री कौशिक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम में मुख्य नगर आयुक्त उदय राणा, अपर नगर आयुक्त श्रीमती नुपूर वर्मा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे। 

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News