Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 28 September 2019

देश में मंदी के हालातों को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नकारा। उत्तराखण्ड में पर्यटन को लेकर आखिर क्या कहा ? जाने

जबसे डब्ल्यूटीओ का माहौल है पूरी दुनिया ग्लोबलाइजेशन में है 
* उत्तराखंड टूरिज्म का सबसे बड़ा केंद्र है
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री गिरी राज सिंह हरिद्वार पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया। राज्य पर्यटन गृह (डैमकोठी) में पत्रकारों से बातचीत में देश में मंदी के दौर पर गिरिराज सिंह ने कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया में ही मंदी का दौर चल रहा है क्योंकि जब ठंड होती है तो भारत में भी ठंड होती है। वही गिरिराज सिंह ने उत्तराखंड में टूरिज्म को बढ़ाने के लिए कहा कि जितने भी पर्यटक उत्तराखंड आते हैं उन पर्यटकों को 1000/=तक के रूम में कोई जीएसटी नहीं देना पड़ेगी। 
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शंकराचार्य राजरोजश्वराश्रम के कनखल स्थित जगद्गुरू आश्रम में व जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी से भी मुलाकात की।  
गिरिराज सिंह ने कहा कि इस वक्त भारत ही नहीं पूरी दुनिया में मंदी का दौर चल रहा है और मैं इस मंदी के दौर में डंके की चोट पर कह रहा हूं दुनिया में जो जीएसटी का 2019 का आंकड़ा है उसमें हम 7.3 तक नीचे आए हैं फिर स्थिर हो गए।  चाइना की जीडीपी 6.3 है,जबकि इंडोनेशिया की 5.3 और पाकिस्तान 2.9 ,यूएस 2.3 ,ब्राजील 2.1 ,स्पेन 2.1 ,नाइजीरिया 2.1,सऊदी अरब 1.8 ,रशिया 1.6 ,कनाडा 1.5 ,युके 1.2 ,जर्मनी 0.1, जापान1%, टर्की -2 , है।  भारत इसमें काफी ऊपर है इस लिए दुनिया को देखे बगैर कोई भी आकलन करना सही नहीं है। जबसे डब्ल्यूटीओ का माहौल है पूरी दुनिया ग्लोबलाइजेशन में है तो जब दुनिया में मंदी का दौर आता है तो ठंड भारत में भी होती है ठंड के मौसम में पहाड़ पर ज्यादा होती है और यहां अर्थात हरिद्वार में कम होती है। 
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को पर्यटन के हिसाब से बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। गिरिराज सिंह का कहना है कि उत्तराखंड टूरिज्म का सबसे बड़ा केंद्र है और यहां पर होटल व्यवसाय राज्य में जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। अब होटल रूम जिसका एक हजार किराया है उस पर कोई भी जीएसटी नहीं लगेगा। जबकि 1000/- से 7500/- हजार के बीच के रूम में जीएसटी 18% से घटाकर के 12% लगेगा और 7500/- से ऊपर के रूम में 28% से घटाकर के 18% होगा और इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन जो पहले 12% था अब उसको 5% किया जाएगा। यह स्पेशली उत्तराखंड के लिए कर रहे हैं क्योंकि यहां टूरिज्म का बहुत बड़ा माहौल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि देश को हम 5 ट्रिलियन तक ले जाए, क्योंकि टूरिज्म को बढ़ावा दिए बगैर लोग इसकी तरफ आकर्षित नहीं होते हैं उत्तराखंड में सस्ते रूम मिलेगे तो लोग भी काफी आयेगे। 
देश में मंदी के हालातों को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नकार दिया उन्होंने साफ कहा कि इस मंदी से भारत देश ही नहीं अपितु पूरी दुनिया प्रभावित है तो वही उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जीएसटी दरों में कमी की बात की है। जिससे उत्तराखंड में आने वाले टूरिस्टो को सुविधा मिल सके और इससे उत्तराखंड का विकास भी हो सके। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News