Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 9 September 2019

साधु संतो सहित आमजन मानस ने आखिर क्यों फुका मुख्यमन्त्री का पुतला ? जाने

व्यापारियांे ने दिया सिविल सोसायटी के आंदोलन को समर्थन, आठवें दिन प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
( ब्यूरो,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। उत्तराखण्ड में शराब कारखाने लगाए जाने का विरोध कर रही देवभूमि सिविल सोसायटी ने आंदोलन के आठवें दिन देवपुरा चैक पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान कई साधु संत व सोसायटी के कार्यकर्ता शामिल रहे। पुतला दहन से पूर्व धरने को संबोधित करते हुए जेपी बड़ोनी व पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि धरने व आंदोलन को सप्ताह भर बीतने के बाद भी सरकार की नींद नहीं खुली है। रविवार को हरिद्वार आए मुख्यमंत्री ने भी आंदोलनकारियों से उनकी मांगों के संबंध में जानकारी तक नहीं ली। 
विनोद गिरी महाराज व बाबा हठयोगी ने कहा कि सरकार की नशे के कारोबार को संरक्षण देने की नीति को संत समाज कतई सहन नहीं करेगा। सरकार को शराब कारखाने लगाने की अपनी नीति को वापस लेना होगा। वरना कड़े विरोध का सामना करने को तैयार रहे। सामाजिक सेना के प्रमुख विनोद महाराज ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के बजाए नशे की गर्त में धकेलने की तैयारी कर रही है।
 जिसे सहन नहीं किया जाएगा। पिछले कई दिनों से सिविल सोसायटी द्वारा उत्तराखण्ड में शराब की फैक्ट्रिया लगाए जाने के विरोध में तथा बढ़ते नशे के खिलाफ देवपुरा पर दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने को महानगर व्यापार मंडल के प्रतिनधिमण्डल द्वारा महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में पहंुचकर समर्थन दिया।
 महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि शराब फैक्ट्रियो को उत्तराखंड जैसी धर्मनगरी जहां चारो धाम ओर मां गंगा का वास हो वहां लगाया जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बढ़ते नशे की रोकथाम करने में पूर्व की ओर वर्तमान सरकारें फेल साबित हो रही हैं। युवाओं में बढ़ते नशे की तादात लगातार बढ़ती जा रही है जो चिंताजनक है। आजकल उत्तरखण्ड में युवा शराब के साथ साथ स्मैक के नए नशे में डूबते जा रहे हैं। छोटी छोटी उम्र के पढ़ने लिखने वाले युवा स्मैक के नशे के आदि होते जा रहे हैं। जो हरिद्वार ओर अन्य जिलों में बड़े पैमाने पर युवाओं को आसानी से मिल रहा है। जो कि चिंता का विषय है ओर सरकारें बढ़ते नशे को रोक पाने में असमर्थ साबित हो रही हैं। 
उल्टा नशे को बढ़ाने के लिए शराब की फैक्टरियां लगाकर उत्तराखण्ड का अपमान कर रही हैं। जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो महानगर व्यापार मंडल भी सड़कों पर उतरकर जनांदोलन चलाएगा। बढ़ता नशा बर्दाश्त नही किया जाएगा।सुमित तिवारी ने कहा कि उत्तराखण्ड मद्य निषेध किया जाना चाहिए। प्रदेश की जनता की भावनओं का सम्मान राज्य की सरकार को करना चाहिए। उत्तराखण्ड देवों की नगरी है। प्रदेश में शराब कारखाने किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। धरने को बाबा हठयोगी, विनोद गिरी महाराज, अधीर कौशिक, जेपी बडोनी ने भी सम्बोधित किया। 
धरने को समर्थन देने वाले महानगर व्यापार मंडल के प्रतिनधिमण्डल में शहर अध्यक्ष तेज प्रकाश साहू, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया, जिला सचिव पंकज ममगाई,जिला उपाध्यक्ष तरुण व्यास, उपाध्यक्ष प्रीत कमल शर्मा, व्यापारी नेता राम नाम विश्व बैंक समिति अध्यक्ष सुमित तिवारी, ऋषिकुल अध्यक्ष दीपक पांडेय, जिला मंत्री पंकज माटा, शुभम नोटियाल, योगेश अरोड़ा, नरेंद्र दास, राजेश सुखीजा, एसएन तिवारी, राहुल चैहान, अजय वाधवा, प्रमोद पाल उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News