Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 9 September 2019

विरोधियों को कुचलने को हो रहा सी0बी0आई0 का इस्तेमाल ।आखिर किसने लगाया आरोप ? जाने

 अपने गुनहगारों/भ्रष्टों की भी सी0बी0आई0 जाँच कराये केन्द्र सरकार।
खनन, एन0एच0आर0एम0, ढैंचा बीज, आपदा, एन0एच0 आदि तमाम घोटाले हैं मुँह बाये खड़े।
हरीश रावत सरकार की सी0बी0आई0 जाँच को क्यों निरस्त नहीं किया केन्द्र सरकार ने।
मुख्यमन्त्री के खानदान के स्ट्रिंग वीड़ियों पर क्यों कार्यवाही नहीं !
(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
देहरादून। स्थानीय होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि अपने को पाक-साफ कहने वाली झूठी केन्द्र सरकार ने दुराग्रह से प्रभावित होकर सी0बी0आई0 को राजनैतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर विपक्ष को कुचलने की साजिश रच रखी है। सी0बी0आई0 आज भाजपा का फ्रंटल संगठन मात्र बनकर रह गया है।
नेगी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने चिदम्बरम मामले में अच्छा कदम उठाया है, लेकिन अपनी पार्टी के गुनहगारों/भ्रष्टों, जिन्होंने प्रदेश को लूटने का काम किया, उनको सरकार का वरदहस्त प्राप्त है।
नेगी ने कहा कि तत्कालीन हरीश रावत सरकार को अपदस्थ करने के लिए रातों-रात राजभवन को दबाव में लेकर बिना पुख्ता सबूतों के दिनांक 02.04.2016 व 05.05.2016 को राजभवन ने सी0बी0आई0 जाँच की सिफारिश कर दी, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा सी0बी0आई0 जाँच निरस्त करने सम्बन्धी आदेश दिनांक 15.05.2016 का क्यों केन्द्र सरकार द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया तथा अपनी मनमानी के तहत आज भी सी0बी0आई0 जाँच जारी किये हुए है।
नेगी ने कहा कि हैरानी की बात है कि मुख्यमन्त्री  त्रिवेन्द्र रावत के खनन/शराब, ढैंचा बीज आदि सैकड़ों करोड़ के घोटाले, एन0एच0आर0एम0 का पाँच सौ करोड़ से अधिक का घोटाला, आपदा, एन0एच0 72 आदि तमाम घोटाले मुँह बाये खड़े है, लेकिन इनकी सी0बी0आई0 जाँच के लिए केन्द्र सरकार ने कभी राज्य सरकार को इशारा नहीं किया। मुख्यमन्त्री के खानदान के स्ट्रिंग भी इनको दिखायी नहीं दे रहे।
आलम यह है कि बड़े-बड़े घोटालेबाज आज भाजपा की गोद में जा बैठे हैं, जो कि इन गुनहगारों/भ्रष्टों के लिए पनाहगाह बन गयी है।
नेगी ने कहा कि केन्द्र सरकार अगर 2-3 अपने गुनहगारों की भी सी0बी0आई0 जाँच कराती तो कुछ पारदर्शिता दिखती, लेकिन इस प्रकार से सी0बी0आई0 के इस्तेमाल ने इस संस्था के औचित्य पर ही सवाल खड़े कर दिये हैं।
पत्रकार वार्ता में - मोर्चा महासचिव आकाश पवार, दिलबाग सिंह, विजयराम शर्मा, अरूण कुकरेती, सुशील भारद्वाज आदि थे।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News