देश भर मे पत्रकारों पर हो रहे हमलों से गुस्साए उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजी) हरदोई के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से की राज्यपाल से पत्रकार सुरक्षा गारन्टी की मांग
हरदोई। देश भर मे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को कमजोर करने की नीयत से लालफीताशाही इस समय पत्रकारों पर हमलावर है।लगातार हो रहे हमले व दर्ज कराये जा रहे फर्जी मुकदमो से पत्रकार समाज आतंकित हो रहा है।इन घटनाओं के प्रति अपना विरोध जताते हुये जिलाध्यक्ष रीतेश मिश्रा की अगुआई मे उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजी.) हरदोई यूनिट ने कल्क्ट्रेट परिसर मे प्रदर्शन कर राज्यपाल को सम्बोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौपा।
ज्ञापन मे प्रमुख रुप से मिर्जापुर मे पत्रकार पवन जायसवाल पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने व दोषी अधिकारी को दण्डित करने के साथ पीलीभीत मे पत्रकार अवधेश गुप्ता व आकाश पाठक को बन्धक बनाकर मारपीट करने वाले डाक्टरों को तत्काल गिरफ्तार किये जाने की मांग की है।
ज्ञापन मे राज्यपाल महोदय से पत्रकार सुरक्षा गारंटी कानून के अलावा उप्र मे गठित जिला पत्रकार स्थायी समिति मे उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन(पंजी.) के पदाधिकारियों को स्थान दिया जाय।इस मौके पर जिला महासचिव लक्ष्मीकान्त पाठक ,कोषाध्यक्ष दिवाकर मिश्रा उपाध्यक्ष दिनेश सिंह,सचिव आफाक हुसैन ,प्रभाकर शुक्ल ,विपिनकुशवाहा ,देश दीपक शुक्ल, विवेक श्रीवास्तव ,दुर्गा प्रसाद ,राम दीपक त्रिपाठी रिशी सैनी आदि मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment