मंदी के कारण हॉस्पिटैलिटी, मोटर कार समेत कई सैक्टर अपने-अपने उत्पाद व सेवाओं पर से जीएसटी कम करने के लिए सरकार पर दबाव बनाए हुए थे।
गोवा। गोवा के पणजी में हुई बैठक में जीएसटी काउंसिल ने करीब दो दर्जन वस्तुओं पर से जीएसटी की दर घटा दी है। सरकार के इस कदम से पर्यटन व्यवसाय में तेजी की उम्मीद जगी है। होटल व्यवसायियों का मानना है कि उत्तराखंड व हिमाचल जैसे पर्यटन प्रदेश में इस फैसले का सकारात्मक असर देखने को मिलेगा। अब पर्यटकों को सस्ते होटल उपलब्ध होंगे, जिससे ज्यादा लोग सैर सपाटे पर निकलेंगे। ज्ञातव्य है कि मंदी के कारण हॉस्पिटैलिटी, मोटर कार समेत कई सैक्टर अपने-अपने उत्पाद व सेवाओं पर से जीएसटी कम करने के लिए सरकार पर दबाव बनाए हुए थे। बहुप्रतीक्षित जीएसटी काउंसिल की बैठक में सरकार ने जिन सेवाओं व उत्पादों पर से जीएसटी घटाया है उनमें सबसे अहम हॉस्पिटैलिटी सैक्टर ही है।
होटल में कमरा लेने पर लगने वाले कर को काफी कम कर दिया गया है। नए प्रस्ताव के अनुसार 1000₹ तक के प्रतिदिन किराए वाले कमरे पर तो पहले भी कोई कर नहीं था, लेकिन काउंसिल ने 1000₹ से 2499₹ तक के किराए पर लगने वाले 12% कर की सीमा बढ़ाकर 7500₹ किराए तक कर दी है। इससे पहले 2500₹ से 7499₹ तक के किराए पर 18% तथा 7500₹ से ऊपर के किराए पर 28% की दर से जीएसटी लगता था।
इस बदलाव के बाद 1000₹ से 7500₹ तक 12% की दर से जीएसटी लगेगा। काउंसिल ने 7500₹ वाले कमरे पर भी जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया है। यानी पहले की चार श्रेणियों के बजाय अब जीएसटी की मात्र तीन श्रेणियां ही होंगी।
0 comments:
Post a Comment