Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 3 September 2019

ONGC के उरण प्लांट में लगी आग :कम से कम चार की मौत, मरने वालों में 3 CISF जवान भी ,कैसे लगी आग ? जाने

* नवी मुंबई के उरण स्थित ongc गैस प्लांट में सुबह (मंगलवार ) लगी भीषण आग | 

* दमकल की गाड़ियों ने मशक्त के बाद आग पर काबू पाया | 

(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 
नवी मुंबई |  उरण स्थित ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन के गैस प्लांट में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई |  आग से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई |  आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों को काफी मशक्त करनी पड़ी |  करीब तीन घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया है | 
बता दें कि मरने वाले चार लोगों में से तीन CISF के जवान हैं |  ये सभी ओएनजीसी के फायर सर्विस में तैनात थे |  सूत्रों के मुताबिक, सबसे पहले ड्रेनेज स्ट्रॉर्म में लीक हुआ था. इसी की सूचना पाकर सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची थी |  तभी एक धमाका हुआ और तीन जवानों की मौत हो गई | 
आग की सूचना मिलते ही ओएनजीसी के दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है  |  मिली जानकारी के मुताबिक, ओएनजीसी प्रशासन और मुंबई पुलिस ने प्लांट के आसपास के दो किलोमीटर के इलाके को खाली करा लिया है |  हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है |  
 गैस को हजीरा प्लांट में किया गया है डायवर्ट
पब्लिक सेक्टर कंपनी ओएनजीसी ने बयान जारी कर कहा है, 'मंगलवार सुबह ओएनजीसी के उरण स्थित ऑयल प्रोसेसिंग और गैस प्रोसेसिंग प्लांट के स्ट्रॉर्म वॉटर ड्रेनेज में आग लग गई |  ओएनजीसी फायर सर्विस एंड क्राइसिस मैंनेजमेंट की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास कर रही है |  ऑयल प्रोसेसिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और गैस को हजीरा प्लांट में डायवर्ट कर दिया गया है | 

सुबह सात बजे लगी आग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओएनजीसी प्लांट में मंगलवार सुबह सात बजे आग लगी |  आग इनती भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा इलाका धुएं से भर गया | आग की लपटों को धधकता देख आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए |  आग कितनी भीषण है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि लगभग 3 घंटे के बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका है | 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News