* नवी मुंबई के उरण स्थित ongc गैस प्लांट में सुबह (मंगलवार ) लगी भीषण आग |
* दमकल की गाड़ियों ने मशक्त के बाद आग पर काबू पाया |
नवी मुंबई | उरण स्थित ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन के गैस प्लांट में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई | आग से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई | आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों को काफी मशक्त करनी पड़ी | करीब तीन घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया है |
बता दें कि मरने वाले चार लोगों में से तीन CISF के जवान हैं | ये सभी ओएनजीसी के फायर सर्विस में तैनात थे | सूत्रों के मुताबिक, सबसे पहले ड्रेनेज स्ट्रॉर्म में लीक हुआ था. इसी की सूचना पाकर सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची थी | तभी एक धमाका हुआ और तीन जवानों की मौत हो गई |
बता दें कि मरने वाले चार लोगों में से तीन CISF के जवान हैं | ये सभी ओएनजीसी के फायर सर्विस में तैनात थे | सूत्रों के मुताबिक, सबसे पहले ड्रेनेज स्ट्रॉर्म में लीक हुआ था. इसी की सूचना पाकर सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची थी | तभी एक धमाका हुआ और तीन जवानों की मौत हो गई |
आग की सूचना मिलते ही ओएनजीसी के दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है | मिली जानकारी के मुताबिक, ओएनजीसी प्रशासन और मुंबई पुलिस ने प्लांट के आसपास के दो किलोमीटर के इलाके को खाली करा लिया है | हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है |
गैस को हजीरा प्लांट में किया गया है डायवर्ट
पब्लिक सेक्टर कंपनी ओएनजीसी ने बयान जारी कर कहा है, 'मंगलवार सुबह ओएनजीसी के उरण स्थित ऑयल प्रोसेसिंग और गैस प्रोसेसिंग प्लांट के स्ट्रॉर्म वॉटर ड्रेनेज में आग लग गई | ओएनजीसी फायर सर्विस एंड क्राइसिस मैंनेजमेंट की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास कर रही है | ऑयल प्रोसेसिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और गैस को हजीरा प्लांट में डायवर्ट कर दिया गया है |
सुबह सात बजे लगी आग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओएनजीसी प्लांट में मंगलवार सुबह सात बजे आग लगी | आग इनती भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा इलाका धुएं से भर गया | आग की लपटों को धधकता देख आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए | आग कितनी भीषण है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि लगभग 3 घंटे के बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका है |
0 comments:
Post a Comment