* बिना किसी विलम्ब के कार्बेट टाइगर रिजर्व में सरलतापूर्वक सफारी करायी जा सके।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। प्रदेश के वन एवं वन्य जीव मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में काॅर्बेट टाइगर रिजर्व के विभिन्न गेटों से पर्यटकों के आॅनलाइन प्रवेश के सम्बन्ध में बैठक की गई। बैठक में देशी एवं विदेशी वन्यजीव प्रेमियों को समान रूप से आॅनलाइन बुकिंग प्रदान किये जाने की व्यवस्था का निर्णय लिया गया, जिससे पर्यटकों को बिना किसी विलम्ब के कार्बेट टाइगर रिजर्व में सरलतापूर्वक सफारी करायी जा सके। इसके साथ ही कोटद्वार के पाखरों गेट को कार्बेट टाइगर रिजर्व के लिए आॅनलाइन प्रवेश की व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया गया है।
डा0 रावत द्वारा आॅनलाइन बुकिंग को सरलीकृत करते हुए केवल एक व्यक्ति के मोबाइल से बुकिंग स्वीकृत करने की सुविधा प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया। वन्य जीवन को समीप से देखने हेतु कोटद्वार स्थित हल्दू पड़ाव में विद्यार्थियों एवं अन्य शोधार्थियों हेतु डोरमेट्री का संचालन करने का निर्णय लिया गया है।
वन मंत्री द्वारा आॅनलाइन बुकिंग की इस व्यवस्था को विस्तृत रूप देते हुए कार्बेट टाइगर रिजर्व के लिए किसी भी देश से उस देश के नागरिक द्वारा दुनियां में अन्य देश के किसी भी व्यक्ति के लिए सफारी बुकिंग किये जाने की व्यवस्था को तत्काल लागू किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस आॅनलाइन बुकिंग व्यवस्था से कार्बेट टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या में वृद्वि भी होगी।
वन मंत्री डा0 हरक सिंह रावत ने बताया की कौशल विकास मंत्री के रूप में उनके द्वारा पर्यटन को बढावा दिये जाने हेतु नेशनल पार्कों में गाइडों को कौशल विकास के माध्यम से उच्च कुशल प्रशिक्षण प्रदान कर पर्यटकों को वन्यजीवों के सम्बन्ध में जागरूक भी किया जायेगा। जिससे मानव और वन्यजीवों के मध्य संघर्ष को जागरूकता के माध्यम से कम किया जा सकें ।
इस अवसर पर मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजीव भरतरी, निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व राहुल तथा निदेशक एन.आई.सी. के नारायण आदि अधिकारी मौजूद थे।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। प्रदेश के वन एवं वन्य जीव मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में काॅर्बेट टाइगर रिजर्व के विभिन्न गेटों से पर्यटकों के आॅनलाइन प्रवेश के सम्बन्ध में बैठक की गई। बैठक में देशी एवं विदेशी वन्यजीव प्रेमियों को समान रूप से आॅनलाइन बुकिंग प्रदान किये जाने की व्यवस्था का निर्णय लिया गया, जिससे पर्यटकों को बिना किसी विलम्ब के कार्बेट टाइगर रिजर्व में सरलतापूर्वक सफारी करायी जा सके। इसके साथ ही कोटद्वार के पाखरों गेट को कार्बेट टाइगर रिजर्व के लिए आॅनलाइन प्रवेश की व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया गया है।
डा0 रावत द्वारा आॅनलाइन बुकिंग को सरलीकृत करते हुए केवल एक व्यक्ति के मोबाइल से बुकिंग स्वीकृत करने की सुविधा प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया। वन्य जीवन को समीप से देखने हेतु कोटद्वार स्थित हल्दू पड़ाव में विद्यार्थियों एवं अन्य शोधार्थियों हेतु डोरमेट्री का संचालन करने का निर्णय लिया गया है।
वन मंत्री द्वारा आॅनलाइन बुकिंग की इस व्यवस्था को विस्तृत रूप देते हुए कार्बेट टाइगर रिजर्व के लिए किसी भी देश से उस देश के नागरिक द्वारा दुनियां में अन्य देश के किसी भी व्यक्ति के लिए सफारी बुकिंग किये जाने की व्यवस्था को तत्काल लागू किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस आॅनलाइन बुकिंग व्यवस्था से कार्बेट टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या में वृद्वि भी होगी।
वन मंत्री डा0 हरक सिंह रावत ने बताया की कौशल विकास मंत्री के रूप में उनके द्वारा पर्यटन को बढावा दिये जाने हेतु नेशनल पार्कों में गाइडों को कौशल विकास के माध्यम से उच्च कुशल प्रशिक्षण प्रदान कर पर्यटकों को वन्यजीवों के सम्बन्ध में जागरूक भी किया जायेगा। जिससे मानव और वन्यजीवों के मध्य संघर्ष को जागरूकता के माध्यम से कम किया जा सकें ।
इस अवसर पर मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजीव भरतरी, निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व राहुल तथा निदेशक एन.आई.सी. के नारायण आदि अधिकारी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment