* बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए शिक्षा के संबंध में प्रचार प्रसार किया गया
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में चलाये जा रहे ऑप्रेशन मुक्ति (भिक्षा नहीं शिक्षा ) के द्वितीय चरण के अन्तर्गत ऑपरेशन मुक्ति की टीम के द्वारा कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत जटवाड़ा पुल के पास बस्तियों मे भिक्षा वृति मे लिप्त बच्चों को शिक्षा की तरफ जागरूक करने एवं उन्हें प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की 1सूक्ष्म क्लास लगाई गई ।
जिसमें बच्चों को स्लेट ,चौक आदि पठन सामग्री प्रदान की गई एवं बच्चों से अंक, अक्षर ,शब्द ,लेखन आदि लिखना सिखाया गया एवं इस कार्रवाई से बच्चों के मन में शिक्षा के प्रति काफी लगाव व उत्साह देखा गया।
इस कार्यशाला में एसएम जैन विद्यालय की छात्रा की मनु पुत्री विपिन निवासी सीतापुर ज्वालापुर द्वारा भी प्रतिभाग किया गया । बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए शिक्षा के संबंध में प्रचार प्रसार किया गया एवं इसके साथ साथ ऑपरेशन मुक्ति में कार्यरत टीम के द्वारा बच्चों व उनके अभिभावको को ऑपरेशन मुक्ति के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देते हुए शिक्षा का महत्त्व बताया गया।

इसके अलावा सर्वजनिक स्थनो मे जाकर ऑटो, विक्रमो व बसों मे भिक्षावृत्ति के विरुद्ध एवं बच्चों की शिक्षा के संबंध में जन जागरूकता हेतु पाप्मलेट चिपकाये गए व लोगो को भिक्षा ना देने के लिए जागरूक करवाया।
इतना ही नहीं इस अभियान के प्रचार - प्रसार के लिए पुलिस विभाग द्वारा जागरूकता के तहत टेंपो पर स्टीकर भी लगाया गया।इस अभियान की एक खास बात यह है कि जितने भी पुलिस कर्मी महिला हो या पुरुष सभी अपना जी जान लगा कर काम कर रहे है।
आपको बता दे कि हरिद्वार में यह अभियान 31 अक्तूबर तक चलेगा।भिक्षा नहीं शिक्षा अभियान को लेकर रोड़ी बेलवाला में ऐसे बच्चो व् उनके माता -पिता के साथ बैठक कर उन्हें इसके सम्बन्ध में विस्तृत रूप से बताया भी गया था।
इस अभियान के संचालन के लिए पहले ही तीन टीमों का गठन किया जा चुका है। पुलिस तीन चरणों में भिक्षा मांगने वाले बच्चों को इस दलदल से निकालने का प्रयास करेगी। पहले चरण में उन बच्चों और परिवार का डाटा बनाया गया, जो हरिद्वार में भिक्षा मांगने का काम करते हैं।
0 comments:
Post a Comment