Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 10 October 2019

आॅपरेशन मुक्ति टीम ने आखिर कहा किया छात्र-छात्राओं को आपरेशन के प्रति जागरूक ? जाने

* अंधकार में खोए बच्चों के जीवन में उजाले की किरण है आॅपरेशन मुक्ति मुहिम: डाॅ. बत्रा
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार । बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम आॅपरेशन मुक्ति की टीम तथा स्थानीय एस.एम.जे.एन. ;पी.जी. काॅलेज के संयुक्त तत्वाधान में आज ‘आपरेशन मुक्ति- भिक्षा नहीं शिक्षा’ का आयोजन में आज छात्र-छात्राओं द्वारा अनन्या भटनागर व मुकुल द्वारा माँ सरस्वती वन्दना प्रस्तुत कर शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात टीम के सदस्य सब इंस्पेक्टर नंद किशोर ग्वाड़ी व सब इंस्पेक्टर भवानी शंकर पंत के निर्देशन में मृणाली ग्रुप अमिषा पोखिरिया द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर भिक्षावृत्ति निवारण  के प्रति जागरूक किया गया।
आपरेशन मुक्ति से जुड़े सब इंस्पेक्टर नंद किशोर ग्वाड़ी व भवानी शंकर पंत ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों से अपील की कि भिक्षा देने के बजाये छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा देने के लिए एक कदम आगे बढ़ायें। उन्होंने कहा कि भीख मांगना कानूनी अपराध् है, यह एक सामाजिक बुराई है जिसका खात्मा हमें आप सबके सहयोग से ही सम्भव है। 
काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने पुलिस प्रशासन की इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि आॅपरेशन मुक्ति मुहिम अंधकार में खोए बच्चों के जीवन में उजाले की किरण है। इस मुहिम से भिक्षावृत्ति में लगे बच्चो को अपना जीवन सुधारने का मौका मिल रहा है। पुलिस प्रशासन लगातार अपने कर्तव्य के प्रति गम्भीर होकर भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों की तलाश कर शिक्षा के प्रति उन्हें भेज कर उनका भविष्य सुधारने में लगा हुआ है। 
डाॅ. बत्रा ने कहा कि यही बच्चे देश का भविष्य हैं जो आगे चलकर वैज्ञानिक, डाॅक्टर, इंजीनियर, सैनिक,  आदि बनकर देश का नाम रोशन कर देशवासियों की सेवा करेंगे। प्राचार्य ने कहा कि पुलिस प्रशासन इन बच्चों का भविष्य संवार कर इन्हें अपराधमुक्त एवं नशामुक्त समाज की ओर अग्रसर कर रहा है तथा पुलिस की इस मुहिम में वे कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेंगे।  डॉ बत्रा ने भिक्षा वृत्ति निवारण हेतु शपथ भी उपस्थित छात्र-छात्राओं को दिलाई।
कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे अध्ष्ठिाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा आपरेशन मुक्ति टीम के समस्त सदस्यों का धन्यवाद प्रेषित किया गया। डाॅ. माहेश्वरी ने कहा कि स्वर्ग की चाह में लोग गलत ढंग से दान इत्यादि देते हैं, जबकि श्रेष्ठ दान शिक्षा का है।     
इस अवसर पर काॅलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किये गये जिसमें शादाब आलम, अमिशा पोखरिया, अनन्या भटनागर, मुकुल, देविका पंचोली, महिमा, पिंकी शर्मा, विवेक कुमार पूर्व छात्र, हिमांशी, निक्की शर्मा, कामना त्यागी, शिवानी त्यागी, परीचा त्यागी, मीता शर्मा, अनुष्का, गायत्री, अलका तथा नितेश वालिया शामिल थे। इस अवसर पर अंकित अग्रवाल, श्रीमती पुनीता शर्मा, वैभव बत्रा, विनित सक्सेना, डाॅ. पदमावती तनेजा, मोनू राम, सुशील राठौर आदि उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News